Babar Azam Or Virat Kohli? Former Veteran Told In Whose Name The Year 2024 Will Be

Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आज़म (Babar Azam) क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बैट्समैन माने जाते हैं। मगर फिलहाल दोनों ही खिलाड़िओं की वर्तमान फॉर्म एक दूसरे से विपरीत है। एक ओर विराट के बल्ले से रनों की बरसात हो रही है, तो वहीं बाबर आज़म को दहाई का आंकड़ा छूने में भी संघर्ष करना पड़ रहा है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि साल 2024 बाबर और विराट (Virat Kohli) में से किसके नाम रहने की संभावना है।

पूर्व दिग्गज ने बताया किसके नाम रहेगा 2024

Babar Azam And Virat Kohli
Babar Azam And Virat Kohli

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज नासिर हुसैन ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि साल 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम दोनों का प्रदर्शन शानदार रहने वाला है। नासिर ने कहा,

“विराट कोहली मेरी पहली पसंद हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है। जाहिर है, उनके लिए 2023 और विश्व कप शानदार रहा। उनके द्वारा तोड़े गए तमाम रिकॉर्ड के बीच, हमारा ध्यान इस बात पर नहीं गया कि वह कितनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। तकनीकी तौर पर मैंने कभी विराट को इतनी अच्छी बल्लेबाजी करते नहीं देखा। यह विराट, भारत और विराट के प्रशंसकों के लिए एक अच्छा संकेत है। इसका मतलब है कि वह अच्छी मानसिक स्थिति में हैं और उनका खेल भी अच्छी स्थिति में है।”

यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी ने रविंद्र जडेजा नहीं बल्कि इस युवा खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी देने का किया फैसला

पूर्व दिग्गज ने बाबर आज़म को लेकर कही बड़ी बात

Nasser Hussain
Nasser Hussain

55 साल के नासिर हुसैन को लगता हैं कि बाबर आज़म के लिए भी 2024 अच्छा गुजरने वाला है। उन्होंने कहा, “एक और खिलाड़ी, जिनकी तुलना अक्सर विराट कोहली से की जाती है। बाबर आजम। मुझे लगता है कि यह उनके और पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा साल है। उन्होंने कप्तानी छोड़ दी है, शायद यही उनके कंधों पर बोझ था। पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सबसे बड़ी चीज जो वह कर सकते हैं वह है रनों का बोझ कम करना। उन्हें रन बनाने वाला बल्लेबाज चाहिए। कैरेबियाई देशों में टी20 वर्ल्ड कप होगा। पिछली बार वे फाइनल में पहुंचे थे। उन्हें वास्तविक प्रदर्शन करने के लिए अपने पूर्व कप्तान की आवश्यकता होगी।”

दोनों बल्लेबाजों के लिए ऐसा रहा साल 2023

Virat Kohli And Babar Azam
Virat Kohli And Babar Azam

आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2023 में 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 10 अर्धशतक भी शमिल हैं। वे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी बने हैं। इसके साथ-साथ एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किया है। वहीं, बाबर आजम इस साल भले ही1300 से ज्यादा रन बनाने में सफल हुए, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में वो धार नजर नहीं आई, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। खासतौर पर टेस्ट और वनडे क्रिकेट में उनकी वह फॉर्म नजर नहीं आई।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की B टीम का ऐलान, शुभमन गिल कप्तान, धोनी के 2 भाईयों को भी मौका

"