Babar Azam: पाकिस्तान को बीचे दिन आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि यह वनडे में पहला मौका था, जब अफगान टीम ने उन्हें शिकस्त दी हो। बता दें कि यह उनकी टूर्नामेंट में तीसरी हार थी। सेमीफाइनल में पहुंचने के नजरिए से अब आगे का सफर उनके लिए बहुत कठिन हो गया है। इस मुकाबले की अगर बात करें तो खराब गेंदबाजी और खराब कप्तानी उनके हार का सबसे बड़ा कारण बना। ऐसे में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के लिए अब इस पद का बचाना नामुमकिन हो गया है। ऐसे में उनकी जगह कोई और यह बड़ी जिम्मेदारी संभालने जा रहा है!
अफगानिस्तान ने चखाया हार का स्वाद
विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में 21 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। पाक टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 282 रनों का एक अच्छा स्कोर खड़ा किया। कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने सबसे अधिक 74 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगान टीम ने एक ओवर पहले ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। उनकी टीम की तरफ से ऊपर के चार बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की। इब्राहिम जादरान ने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इन पारियों के दम पर उन्होंने बड़ी आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें: जीत की खुशी के बाद भारतीय फैंस को मिले आंसू, भारत-इंग्लैंड मैच से बाहर हुए ये 2 स्टार खिलाड़ी
बाबर आजम (Babar Azam) से छिनने वाली है कप्तानी!
पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कल यानि 21 अक्टूबर का दिन बेहद शर्मनाक रहा। उन्हें अपने से कमजोर टीम अफगानिस्तान के हाथों पराजय झेलना पड़ा। इस मैच में उनके गेंदबाजों ने खराब गेंदबाजी करते हुए जमकर रन लुटाए। वहीं बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी की अगर बात करें तो वो भी काफी औसत दर्जे की रही। उन्होंने आक्रामक फैसले नहीं लिए, सहीं गेंदबाज को सही समय पर नहीं लगाया। साथ ही उनकी शारीरिक भाषा भी काफी लचर रही। इस हार के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस टूर्नामेंट के मध्य में ही बाबर (Babar Azam) से कप्तानी छिन सकती है। उनके स्थान पर टीम के उप-कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। गौरतलब है कि वह साथी खिलाड़ियों के साथ काफी सक्रिय रहते हैं और उनकी काफी हौसलाअफजाई करते हुए भी देखे जाते हैं।
टीम इंडिया के फैंस पर टुटा दुखों का पहाड़, भारत-इंग्लैंड मैच से बाहर हुए ये 2 स्टार खिलाड़ी