पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) इस समय श्रीलंका के घरेलू टूर्नामेंट लंका प्रीमियर लीग (LPL) खेलने में व्यस्त हैं। सोमवार को उन्होंने अपने तूफानी शतक की बदौलत कोलम्बो स्ट्राइकर्स को गॉल टाइटंस के खिलाफ 7 विकेट से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।
इसके साथ ही 28 साल के बाबर आज़म टी20 प्रारूप में 10 शतक जड़ने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 3 शतक, विटैलिटी ब्लास्ट और नेशनल टी20 कप में 2 – 2 शतक लगाए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पीएसएल में और इंग्लैंड की घरेलू टीम लीसेस्टरशायर के खिलाफ भी टी20 प्रारूप में शतक जड़ा है। बाबर से आगे सिर्फ यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिश गेल हैं, जिन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 24 शतक जड़े हैं।
बाबर-निसंका को जोड़ी ने दिलाई कोलम्बो स्ट्राइकर्स को जीत

गॉल टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट गवांकर 188 रन बनाए। टिम सीफर्ट (54*) ने टाइटंस के लिए सर्वाधिक रन बनाए। उनके अलावा शेवॉन डेनियल (49), भानुका राजपक्षे (30) और लसिथ क्रुसपुल (36) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। जवाब में कोलम्बो की तरफ से बाबर आज़म और पथुम निसंका (54) के बीच 111 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई, जिसने टाइटंस की हार लगभग निश्चित कर दी थी। बाबर ने 59 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद नवाज ने 4 गेंदों में एक छक्के और एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर अपनी टीम की जीत तय की।
A role model for millions around the world, Babar Azam is cut above the rest! Here’s a short clip on his blazing century.#LPL2023 #LiveTheAction pic.twitter.com/gmTgIs5Sp5
— LPL – Lanka Premier League (@LPLT20) August 7, 2023
यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद से ब्रायन लारा की हुई छुट्टी, काव्या मारन ने RCB के पूर्व कप्तान को दी जिम्मेदारी
सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं बाबर आज़म

हरी जर्सी वाली टीम के कप्तान ने सिर्फ टी20 ही नहीं, बल्कि क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपनी योग्यता साबित की है। उन्होंने अब तक 49 टेस्ट मैचों में 47.74 की औसत से 3772 रन बनाए हैं। साथ ही उनके बल्ले से 9 शतक और 26 अर्धशतक भी निकले। वहीं, बाबर ने 100 एकदिवसीय मुकाबलों में 18 शतकों और 26 अर्धशतकों की मदद से 5089 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 59.17 और स्ट्राइक रेट 89.24 रहा।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में मची खलबली, एक साथ 4 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, लिस्ट में धोनी के चेले का नाम भी शामिल