Babar-Left-Pakistan-Team-Now-He-Will-Play-Cricket-From-Hong-Kong

Babar: पाकिस्तान क्रिकेट का हाल किसी से छिपा नहीं है, इनके खिलाड़ियों के पास न तो खेलने के लिए ढंग के ग्राउंड है और न ही पैसे। नतीजन यहां के खिलाड़ी दूसरे देश का रुख कर रहे है। इन्हीं में से एक है पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी बाबर।

आपको बता दें, पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर (Babar) ने पाकिस्तानी टीम को छोड़ने का फैसला करते हुए हांगकांग क्रिकेट टीम से खेलने का फैसला किया है।

Babar ने छोड़ी पाकिस्तान टीम

Babar
Babar

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो पाकिस्तान में जन्मे बाबर (Babar) हयात है। 5 जनवरी 1992 को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के हाज़रो में जन्मे बाबर हयात का बचपन पाकिस्तान में बीता, लेकिन उनका क्रिकेट करियर हांगकांग से जुड़ गया। वह लंबे समय से हांगकांग क्रिकेट टीम के खेलते नजर आ रहे है, और इस टीम के अहम खिलाड़ी बन गए है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, रोहित शर्मा के खास दोस्तों को मिली जिम्मेदारी

हांगकांग के लिए खेलेंगे क्रिकेट

आपको बता दें, बाबर (Babar) हयात ने साल 2014 में हांगकांग के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा। जहां उन्होंने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू 16 मार्च 2014 को नेपाल के खिलाफ किया, जबकि वनडे डेब्यू 1 मई 2014 को अफगानिस्तान के खिलाफ हुआ।

शुरुआत से ही उनकी बल्लेबाजी शैली आक्रामक और आत्मविश्वास से भरी रही, जिसने उन्हें जल्दी ही टीम का भरोसेमंद बल्लेबाज बना दिया। वह लंबे शॉट खेलने में माहिर हैं और कई मौकों पर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाल चुके हैं।

पाकिस्तान टीम का थे हिस्सा!

कई लोगों का मानना है कि बाबर (Babar) हयात पहले पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे, लेकिन यह सच नहीं है। उन्होंने कभी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए नहीं खेला। हां, उनका जन्म पाकिस्तान में हुआ और क्रिकेट की शुरुआती शिक्षा भी वहीं मिली, लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुरुआत से ही हांगकांग का प्रतिनिधित्व किया।

बाबर हयात की गिनती हांगकांग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। वह हांगकांग के लिए T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं और कई बार बड़ी पारियां खेलकर रिकॉर्ड बना चुके हैं। उनके करियर में कई ऐसे मैच रहे हैं जहां उन्होंने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई। उनकी बल्लेबाजी में आक्रामकता और स्थिरता का अनूठा मेल देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें: 600 रुपये में 750 ml पानी बेच रही है ये एक्ट्रेस, जोखिम भरे कारोबार में झोंक दी अपनी 18 साल की पूरी कमाई

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...