Bad-News-Came-In-The-Middle-Of-The-Edgbaston-Test-Captain-Got-Injured-And-Was-Out-Of-The-Whole-Series-The-Board-Announced-His-Replacement

Captain: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम में दोनों टीमों के बीच जारी है, जिसके पहले दिन भारतीय बल्लेबाज और इंग्लिश गेंदबाज एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देते नजर आए। इस मैच के बीच क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। जहां टीम के कप्तान (Captain) चोटिल होकर पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बोर्ड ने रिप्लेसमेंट की घोषणा भी कर दिया है। तो आइए आपको बताते हैं इस बारे में विस्तार से……

चोटिल होकर पूरी श्रृंखला से बाहर हुए कप्तान

Captain
Captain

आप सोच रहे होंगे की हम बात कर रहे है, भारतीय कप्तान शुभमन गिल, जी नहीं हम जिस कप्तान (Captain) की बात कर रहे है, वो दक्षिण अफ्रीका के नए टेस्ट कप्तान केशव महाराज है।  दरअसल 28 जून से दक्षिण अफ्रीका और  जिम्बाब्वे के टेस्ट सीरीज  का आगाज हो चुका है। बुलावयो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें प्रोटियाज़ खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर जिम्बाब्वे टीम को करारी शिकस्त दी। ये मैच जीत जाने के बाद अफ्रीका को तगड़ा झटका लगा है। इस सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किए गए केशव महाराज चोटिल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल, श्रेयस अय्यर कप्तान, 5 खिलाड़ियों की वापसी

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपनी पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 418 रन पर घोषित की। जवाब में जिम्बाब्वे की पारी 251 रनों पर ढेर हो गई। फिर दक्षिण अफ्रीका ने 269 रन बनाकर 537 रन का टारगेट सेट किया, जिसे मेजबान टीम हासिल करने में नाकाम रही और उसे 328 रनों से हार झेलनी पड़ी।

बोर्ड ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान

आपको बात दें, चोट के चलते केशव महराज दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी जगह टीम में सेनुरन मुथुसामी को जगह मिली है। जबकि कप्तानी (Captain) की जिम्मेदारी वियान मुल्डर को सौंपी गई। पहले मैच में केशव महाराज ने बतौर खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने कुल चार विकेट लेने के साथ-साथ दूसरी पारी में 51 रन का योगदान दिया था।

उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत टीम मैच अपने नाम करने में कामयाब हुई। केशव महाराज के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल हुए सेनुरन मुथुसामी ने चार टेस्ट मैच में 43.25 के औसत से 173 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 68 रन रहा।

यह भी पढ़ें: गंभीर की बेरहमी का शिकार हुआ सीनियर खिलाड़ी, 4 अगस्त को खेल सकता है ‘फेयरवेल मैच’