IND vs SA : मौजूदा समय में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई हुई है,जहां पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सभी फॉर्मेट में सीरीज खेली जानी है। जिसकी शुरुआत 3 टी20 मैचों की सीरीज के साथ हो गई है। दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 मैच बारिश से धूल गया। इस सीरीज के बीच में एक बहुत बुरी खबर सामने निकलकर आ रही है। खबर के मुताबिक भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA ) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद एक दिग्गज खिलाड़ी सन्यास का ऐलान कर सकता है।
IND vs SA यह दिग्गज खिलाड़ी ले सकता है सन्यास
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद इस सीरीज मे टीम के स्क्वाड में शामिल एक दिग्गज क्रिकेटर अपने सन्यास का एलन कर सकता है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान डीन एल्गर है,जो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई पिछली टेस्ट सीरीज के दौरान कप्तान थे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट फॉर्मेट के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर डीन एल्गर (Dean Elgar) भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली सीरीज के बाद सन्यास पर विचार कर रहे है। यह सीरीज के बाद सन्यास का ऐलान कर सकते है।
ऐसा रहा है डीन एल्गर का टेस्ट करियर
दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट फॉर्मेट के पूर्व कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) का टेस्ट करियर शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर के दौरान दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए 84 टेस्ट मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 149 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 37.28 की औसत से 5146 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से 13 शतकीय और 23 अर्धशतकीय पारियाँ निकली है। इनका बेस्ट स्कोर 199 रन रहा है। इन्ही की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टीम इंडिया (Team India) को पिछली टेस्ट सीरीज में 2-1 से शिकस्त दिया था। अब भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जाने वाली आगामी टेस्ट सीरीज इनकी अंतिम सीरीज हो सकती है।