ICC World Cup 2023: तमाम क्रिकेट फैंस का लंबे समय का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। आईसीसी के सबसे बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का आगाज हो चुका है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की पहले मुकाबले में भिड़ंत हुई है। करीब डेढ़ महीने तक चलने वाला यह टूर्नामेंट रोमांच की सारी हदों को पार कर लेगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि इसकी शुरुआत के साथ ही एक बुरी खबर सामने आ रही है। विश्व कप में सुरक्षा संबंधित एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
विश्व कप में सुरक्षा संबंधित बड़ी खबर सामने आई
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का काउंटडाउन खत्म हुआ। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस बार यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मैट के आधार पर खेला जा रहा है। दुनिया की 10 जबरदस्त टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड इस बार शिरकत कर रही हैं। हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले सुरक्षा संबंधित बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल 6 अक्टूबर को पाकिस्तान और नीदरलैंड (PAK vs NED) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। हैदराबाद का राजीव गांधी स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा। ऐसे में मैच के दिन किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कई कदम उठाए गए।
सेफ्टी के लिए ये जरूरी इंतजाम किए गए
पाकिस्तान और नीदरलैंड (PAK vs NED) की टीमें 6 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के दूसरे मैच में आमने-सामने होगी। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में इसका आयोजन होगा। ऐसे में वहां सुरक्षा संबंधित किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखी जा रही है। खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए व्यापक बंदोबस्त व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा विंग, यातायात, कानून और व्यवस्था, टीएसएसपी, एआर बल, एसओटी, सीसीएस, शी जैसे विभिन्न विंगों के साथ समन्वय टीम, घुड़सवार पुलिस, वज्र, और अन्य विंग, फायर टेंडर और फायर ब्रिगेड आदि की व्यवस्थाएं की गई हैं।
मुंबई इंडियंस कोटे से वर्ल्ड कप खेलने चला गया ये भारतीय खिलाड़ी, नहीं था रणजी खेलने के भी लायक