Bad News For Fans Ind Vs Afg Third T20 Match Cancelled Due To This Reason

IND vs AFG: तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत और अफगानिस्तान का आमना-सामना है। अब तक दो मुकाबले खेले जा रहे हैं। टीम इंडिया (Team India) ने दोनों मुकाबलों में धमाकेदार जीत दर्ज की है। 3 मैचों की श्रंखला को वह पहले ही 2-0 से अपने नाम कर चुकी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली इस टीम ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी तैयारियां और पुख्ता कर ली है। बता दें कि सीरीज का तीसरा और अंतिम (IND vs AFG) टी20 17 जनवरी को बैंगलोर के चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि यह मैच रद्द होने जा रहा है। इसके पीछे बड़ी वजह सामने आ रही है।

टीम इंडिया 2-0 से श्रृंखला में है आगे

Team India
Team India

भारतीय टीम के सामने अब अगला बड़ा लक्ष्य आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) होगा। बता दें कि 1 जून से इसका आगाज होगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी करने जा रहा है। टीम इंडिया ने आखिरी बार 11 साल पहले 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। ऐसे में वह आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी। उससे पहले अफगानिस्तान (IND vs AFG) के विरुद्ध तीन टी20 मैचों की श्रृंखला उनकी आखिरी सीरीज होगी। इसमें वह पहले ही 2-0 से आगे हैं।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल से पहले इन खिलाड़ियों पर बीच मैदान पर रोहित शर्मा ने दिखाया है गुस्सा

तीसरा टी20 इस वजह से हो जाएगा रद्द

Ind Vs Afg
Ind Vs Afg

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) 17 जनवरी को बैंगलोर के चिन्नस्वामी स्टेडियम में तीसरा टी20 खेलने उतरेगी। भारतीय टीम ने श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है। ऐसे में सीरीज का तीसरा मैच अब महज औपचारिकता से भरा हुआ है। हालांकि यह मैच बड़ी वजह से रद्द हो सकता है। दरअसल मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को शाम के समय बैंगलोर में बारिश के आसार हैं। अगर ऐसा होता है, तो मुकाबला नहीं खेला जा सकेगा। टीम इंडिया 2-0 से इस श्रृंखला को जीत लेगी।

 

ब्रेकिंग: रोहित शर्मा ने छोड़ी मुंबई इंडियंस, ट्विटर पर भी किया अनफॉलो