पिछले कुछ समय से बांग्लादेश क्रिकेट में काफी उथल पुथल हुआ है। उनकी टीम के अनुभवी खिलाड़ी तमीम इकबाल ने पिछले दोनों संन्यास का ऐलान किया था। हालांकि इसके बाद जब खुद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना शेख के कहने पर उन्होंने संन्यास से वापसी कर ली। हालांकि इसके एक दो दिन बाद ही वह चोटल हो गए और उन्होंने बांग्लादेश की कप्तानी भी छोड़ दी। इसी बीच एशिया कप और विश्व कप को लेकर बांग्लादेश ने नए कप्तान की घोषणा कर दी है। वह धाकड़ खिलाड़ी दुनिया के बेहतरीन व्हाइट बॉल ऑलराउंडर में से एक शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) हैं।
तमीम इकबाल ने छोड़ दी थी कप्तानी

बांग्लादेश के महानतम खिलाड़ियों की अगर बात होगी तो तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) का नाम उसमें शामिल होगा। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अपने देश के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ढेरों रन बनाए हैं। तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की अगर बात करें तो उन्होंने 70 टेस्ट, 241 एकदिवसीय और 78 टी20 मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उनके नाम 8000 से ज्यादा रन दर्ज है। उन्होंने हाल ही में अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी मगर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के कहने पर उन्होंने वापसी कर ली। हालांकि वह इसके बाद नेट्स में चोटिल हो गए जिसके चलते उन्होंने बांग्लादेश की कप्तानी छोड़ दी।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले काव्या मारन ने लिया बड़ा फैसला, युवराज सिंह को बनाया टीम का मेंटर!
शाकिब अल हसन को बनाया गया नया कप्तान

बांग्लादेश क्रिकेट टीम की तरफ से समय-समय पर कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्हीं में से एक खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) हैं। बाएं हाथ के खिलाड़ी शाकिब (Shakib Al Hasan) ने अपनी प्रतिभा और कौशल की बदौलत दुनिया की बेहतरीन टीमों के सामने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को अब बांग्लादेश की टीम ने एशिया कप (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का कप्तान बनाया है। बता दें कि उन्होंने पहले भी 2011 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की अगुवाई की है। देखना है शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की कप्तानी में यह टीम क्या कमाल करती है।
5 खिलाड़ी जो एशिया कप 2023 में जीत सकते हैं ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का खिताब