मैदान बना अखाड़ा! बांग्लादेश-अफ्रीकी खिलाड़ियों में जमकर चले लात-घूंसे, वायरल हुआ Video

BAN vs SA: क्रिकेट में आमतौर पर खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा होती है, लेकिन ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब दो खिलाड़ी आपस में भिड़ जाएं और मामला हाथापाई तक पहुंच जाए।

एक ऐसा ही शर्मनाक वाकया देखने को मिला एक अंडर-19 मुकाबले के दौरान, जब साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (BAN vs SA) के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर ही लात-घूंसे चलने लगे। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

BAN vs SA मैच के दौरान भिड़े दो खिलाड़ी

Ban Vs Sa

मीरपुर में चल रहे बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका (BAN vs SA) की इमर्जिंग टीमों के बीच चल रहे चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन मैदान पर काफी तनावपूर्ण और शर्मनाक दृश्य देखने को मिले। दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर थ्सेपो नटुली और बांग्लादेशी बल्लेबाज रिपन मोंडल के बीच झड़प हो गई।

घटना की शुरुआत तब हुई जब बांग्लादेश के गेंदबाज़ रिपन मोंडल ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी थ्सेपो नटुली को एक शानदार सीधा छक्का जड़ा। मोंडल ने गेंद के बाद नजरें नटुली की ओर घुमाईं और अपने बल्लेबाज़ी जोड़ीदार मेहदी हसन की ओर बढ़ने लगे।

ये बात नटुली को नागवार गुज़री और उन्होंने गुस्से में मोंडल की ओर दौड़ लगा दी। देखते ही देखते दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। पहले धक्का-मुक्की हुई और फिर नटुली ने मोंडल का हेलमेट तक खींच लिया।

यह भी पढ़ें-टीम इंडिया को छोड़ इंग्लैंड में क्रिकेट खेलेगा ये खिलाड़ी, जिसपर गंभीर को था सबसे ज्यादा भरोसा

साथी खिलाड़ी नहीं आए रोकने

सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि रहे बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका (BAN vs SA) मैच के दौरान हुए इस विवाद के दौरान साउथ अफ्रीका के किसी खिलाड़ी ने नटुली को रोकने की कोशिश नहीं की। उल्टा कुछ खिलाड़ी तो मोंडल की ओर बढ़ते भी नजर आए।

इससे विवाद और बढ़ने की आशंका बन गई थी। दोनों के बीच पहले धक्का-मुक्की हुई और फिर नटुली ने मोंडल का हेलमेट खींच लिया। हालांकि, अंपायर कमरुज़्ज़मां ने बीच में आकर समय रहते दोनों को अलग कर दिया और मामला शांत किया।

यहां देखें VIDEO

वायरल वीडियो से मचा बवाल, हो सकता है एक्शन

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और फैंस से लेकर विशेषज्ञ तक इस पर नाराज़गी जता रहे हैं। क्रिकेट की गरिमा के खिलाफ हुई इस घटना पर अब आईसीसी और दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड सख्त एक्शन ले सकते हैं।

मैच बैन और भारी जुर्माना तय माना जा रहा है। अब देखना होगा कि क्रिकेट के नियमों का पालन करते हुए इस अनुशासनहीनता पर कैसी प्रतिक्रिया दी जाती है।क्रिकेट सिर्फ स्कोर और विकेट का खेल नहीं, बल्कि आत्म-संयम और खेल भावना का भी प्रतीक है।

यह भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड ने दूसरे लड़के के साथ दिया धोखा, तो बॉयफ्रेंड ने उठाया ऐसा कदम, लड़की पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...