Batsman : क्या आपने कभी किसी बल्लेबाज़ (Batsman) को एक पारी में 1000 से ज़्यादा रन बनाते देखा है? अगर नहीं, तो मिलिए भारत के उस युवा बल्लेबाज़ (Batsman) से, जिसने चौकों-छक्कों की ऐसी बारिश कर दी कि क्रिकेट के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए।
इस Batsman ने 323 गेंदों पर नाबाद 1009 रन ठोककर इतिहास रच दिया। 129 चौके और 59 छक्के… उनकी पारी किसी तूफान से कम नहीं थी, और फैंस ने उन्हें ‘अगला सहवाग’ कहना शुरू कर दिया।
युवा Batsman ने जड़ा इतिहास का पहला चार अंकों का स्कोर
दरअसल हम बात कर रहे हैं मुंबई के बल्लेबाज़ प्रणव धनावड़े की। प्रणव ने 4 जनवरी 2016 को स्कूल टूर्नामेंट भंडारी कप में केसी गांधी स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए आर्या गुरुकुल के खिलाफ 327 गेंदो पर 129 चौके और 59 छक्कों की बदौलत 1009 रन बनाए।
उनकी इस बल्लेबाजी की बदौलत केसी गांधी ने 2 विकेट पर 1465 रन बनाकर पारी घोषित की। प्रणव के अलावा आकाश सिंह (173) और सिद्धेश पाटिल (137) ने शतक लगाया। यह पूरी पारी बल्लेबाज़ी ऐसी थी, जिसे क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।”
यह भी पढ़ें-100 सालों में पहली बार… दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने किया ऐसा काम, जिसके आगे अंबानी भी फेल
केसी गांधी स्कूल ने बनाए 1495 रन, नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
प्रणव की इस तूफानी बल्लेबाज़ी की बदौलत उनकी टीम केसी गांधी स्कूल ने सिर्फ 3 विकेट खोकर 1495 रन बनाए और पारी घोषित की। यह स्कोर सबसे बड़ा टीम स्कोर है। इससे पहले 1926 में विक्टोरिया ने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ 1107 रन बनाए थे।
प्रणव ने अपनी इस अविश्वसनीय पारी के दौरान ब्रिटेन के एईजे कोलिन्स के 628 रन और पृथ्वी शॉ के 546 रन के स्कूली रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। कोलिन्स ने यह स्कोर 1899 में बनाया था, जबकि पृथ्वी शॉ ने 2013 में यह उपलब्धि हासिल की थी।
रिक्शा चालक का बेटा बना देश का चमकता सितारा
प्रणव धनावड़े न केवल एक रिकॉर्डधारी खिलाड़ी हैं, बल्कि प्रेरणा की मिसाल भी हैं। ठाणे के पास कल्याण में रहने वाले प्रणव एक रिक्शा चालक के बेटे हैं और MCA के अनुभवी कोच मोबिन शेख से ट्रेनिंग लेते हैं।
दसवीं में पढ़ने वाले इस खिलाड़ी ने बता दिया कि असली प्रतिभा साधनों की मोहताज नहीं होती। क्रिकेट प्रेमियों की नजर में अब वह ‘अगला सहवाग’ बन चुके हैं। उनकी पारी ने न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि हर उस युवा को उम्मीद दी जो सीमित संसाधनों के बीच बड़े सपने देखता है।
यह भी पढ़ें-इन 4 भारतीय खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में वापसी का सपना देखा…लेकिन अब चुपचाप लेने वाले हैं संन्यास