Bcci Announced 17-Member Team India Against South Africa! These 7 Ipl Stars Got A Big Opportunity

बीसीसीआई ने पिछले महीने ही साउथ अफ्रीका के पूरे दौरे का ऐलान किया था भारतीय टीम (Team India) दिसंबर और जनवरी महीने में साउथ अफ्रीका का दौरा करने में जा रही है। उस दौरान टीम इंडिया तीन मैचों की T20 सीरीज, तीन ही मैचों की वनडे सीरीज और फिर उसके बाद सबसे आखिर में दो मैचों की T20 सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाली है। जिसको लेकर भारतीय टीम (Team India) का ऐलान भी जल्द ही किया जा सकता है। हालांकि इसकी संभावित टीम जारी कर दी गई है।

भारत और अफ्रीका की सीरीज का पूरा शेड्यूल

Ind Vs Sa
Ind Vs Sa

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका के बीच में होने वाले सीरीज में सबसे पहले T20 सीरीज ही खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर, दूसरा मैच 12 दिसंबर, तो वहीं तीसरा मैच 14 दिसंबर 2023 को होने जा रहा है। वनडे और टेस्ट सीरीज को लेकर संभावित रूप से रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम रहने वाली है। लेकिन T20 सीरीज में हो सकता है बीसीसीआई कप्तान के तौर पर किसी नए चेहरे को ट्राई कर सकती है।

इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

IND vs SA: आपको अवगत करवाते चलें कि इस बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या के बजाय श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को दी जा सकती है। क्योंकि हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज गवां दी थी। उस सीरीज में मिली पराजय के बाद भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग में भी थोड़ी पीछे चली गई। जिसके कारण हो सकता है, हार्दिक पांड्या को कप्तानी से हटा दिया जाए।

श्रेयस अय्यर को मिलेगी कप्तानी

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक मैच्योर प्लेयर हैं। उनकी बल्लेबाजी स्किल से तो सभी रूबरू है ही, लेकिन साथ ही उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने कई बड़े मुकाबले भी जीते हैं। इसके बाद से ही उनके नेतृत्व की हर तरफ तारीफें होने लगी। बतौर कप्तान केकेआर को उन्होंने 2022 के आईपीएल सीजन में उपरी क्रम की टीमों की लिस्ट में भी शामिल किया था। हालांकि 2023 में चोटिल होने के कारण वह टीम की कप्तानी नहीं कर पाए थे।

हार्दिक पंड्या की कप्तानी

Hardik Pandya
Hardik Pandya

आईपीएल में गुजरात टाइटंस को दो सीजन में लगातार फाइनल तक पहुंचने वाले और एक सीजन में खिताब जीतने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम के लिए काफी कुछ किया है। उनकी कप्तानी में अब तक टीम इंडिया (Team India) ने केवल एक ही सीरीज हारी है। लेकिन उनके अजीबोगरीब बयान और अजीबोगरीब स्ट्रेटजी के कारण टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज गवाईं थी। ऐसे में बीसीसीआई उनको लेकर संभवत: गंभीर हो सकती है और उन्हें एक बार फिर से कप्तानी से ब्रेक दिया जा सकता है।

रोहित और विराट को आराम

Virat Kohli Rohit Sharma
Virat Kohli Rohit Sharma

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले इस सीरीज से तुरंत पहले भारतीय टीम के तमाम सीनियर प्लेयर जैसे कप्तान रोहित शर्मा और किंग विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 का भी हिस्सा बनने वाले हैं। ऐसे में बीसीसीआई इस सीरीज के लिए विराट और रोहित को एब्सेंट कर सकती है। इस सीरीज में भी इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) रेस्ट देकर आने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें समय दे सकती है। जिसके कारण से श्रेयस अय्यर को इस T20 सीरीज का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही अब तक एक भी अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच नहीं खेला है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में आईपीएल के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को चांस भी मिल सकता है। जिसमें तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और जितेश शर्मा जैसे नाम भी शामिल है। इन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में अपने टैलेंट का अद्भुत जौहर दिखाया। जिसके कारण हो सकता है बीसीसीआई उन्हें टीम इंडिया (Team India) में एक बार जरूर मौका देना चाहेगी। यह चांस इन सभी खिलाड़ियों के लिए किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं होने वाला है।

आईपीएल 2023 में किया था धमाल

Rinku Singh
Rinku Singh

आपको बताते चलें कि आईपीएल 2023 के दौरान यशस्वी जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में 600 से ज्यादा रन भी बनाए। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में उन्होंने शतक भी जड़ा। उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड ने चैन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना सबसे बेस्ट दिया था और शुरुआती मैचों में तो उन्होंने औरैन्ज कैप भी अपने नाम की थी। जिसके बाद रिंकू सिंह के बारे में तो सभी जानते ही हैं, आईपीएल में 5 छक्के लगाने के बाद उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में भी उसी अंदाज में टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजी की थी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में भारत की संभावित टीम

Team India Man
Team India Man

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिवम दुबे, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, प्रभसिमरन सिंह और विजय शंकर।

 

इसे भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली नहीं ये खिलाड़ी साबित होगा खतरनाक, वनडे में पूरे कर चुका हैं 1000 रन

सिर्फ टी20 खेलने लायक हैं ये खिलाड़ी, लेकिन मुंबई इंडियंस कोटा होने की वजह से रोहित वनडे में भी दे रहे मौका

"