BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में बड़ा बदलाव देखने को मिला हैं। बोर्ड के संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया को जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद बीसीसीआई का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया गया है। आपको बता दें, बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए सैकिया को अंतरिम अवधि के लिए कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है। इन सब के बीच खबर आ रही है कि सैकिया के सचिव बनने के 3 दिन बाद ही उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। अब उनकी जगह ये सचिव बनेंगे।
देवजीत सैकिया की जगह ये बनेंगे BCCI के सचिव
देवजीत सैकिया उस समय तक यह जिम्मेदारी निभाएंगे जब तक बीसीसीआई (BCCI) के नियमों और विनियमों के तहत एक स्थायी सचिव की नियुक्ति नहीं हो जाती। बिन्नी ने बीसीसीआई संविधान के खंड 7(1) (डी) का हवाला देते हुए देवजीत सैकिया को सचिवीय शक्तियां सौंपी गई है। जिसके बाद माना जा रहा है कि रोहन जेटली बीसीसीआई (BCCI) के पूर्ण तरीके से सचिव बन सकते है।
यह भी पढ़ें: पिंक बॉल टेस्ट के बीच अचानक छिनी गई रोहित शर्मा से कप्तानी! अब ये दिग्गज संभालेगा टीम इंडिया की जिम्मेदारी
कब तक संभालेंगे जिम्मेदारी
रोजर बिन्नी ने अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए सैकिया को कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है। यह बीसीसीआई (BCCI) के नियमों के तहत स्थायी सचिव की नियुक्ति होने तक के लिए अस्थायी व्यवस्था है। समझा जाता है कि सैकिया अगले साल सितंबर तक इस पद पर बने रहेंगे। जिसके बाद रोहन जेटली स्थायी रूप से बीसीसीआई के सचिव के तौर पर नियुक्त किए जा सकते है।
कौन है देवजीत सैकिया
देवजीत सैकिया असम के रहने वाले हैं और फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं। वह बोर्ड के संयुक्त सचिव हैं और अगले साल सितम्बर तक इस जिम्मेदारी को संभालते हुए नजर आएंगे। इसके बाद बोर्ड द्वारा स्थाई सचिव की नियुक्ति का ऐलान किया जाएगा। बता दें कि देवजीत सैकिया का जन्म 1969 में गुहवाहटी में हुआ था। 2019 में वह बीसीसीआई (BCCI) के जॉइंट सेक्रेटरी बने। उस समय पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। सैकिया को 1984 में असम की तरफ से सीके नायडु ट्रॉफी में खेलने का अवसर मिला था। 1989 में वह असम की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रहे। इसके अलावा वह गांगुली के साथ ईस्ट जोन का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।