Team India : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम समय बचा हुआ है,इसी बीच भारतीय टीम के फैंस के लिए बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप शुरू होने से चंद दिन ही पहले टीम इंडिया (Team India) के नए कोच का ऐलान किया है। अब राहुल द्रविड नहीं भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका में हम किसी और क्रिकेटर को देखने वाले है। आगे हम इसी खबर पर विस्तार से बात करने वाले है की आखिर कौन है? वह दिग्गज खिलाड़ी जिसे भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है।
यह दिग्गज खिलाड़ी होगा Team India का मुख्य कोच
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से ठीक पहले भारतीय टीम प्रबंधन ने टीम इंडिया (Team India) के नए मुख्य कोच का ऐलान किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) होंगे। वीवीएस लक्ष्मण को 19वें एशियन गेम्स (Asian Games) के लिए टीम इंडिया के मुख्य कोच की जिम्मेदारी दी गई है। वर्ल्ड कप 2023 और एशियन गेम्स दोनों प्रतियोगिताएं लगभग एक ही समय पर आयोजित हो रही है,ऐसे में बीसीसीआई ने टीम इंडिया के दो दलों का चयन किया है।
एक तरफ जहां ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कीअगुवाई में युवा खिलाड़ियों से भरी हुई टीम एशियन गेम्स (Asian Games) में खेल रही होगी,दूसरी तरफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया अपने घर में खेले जाने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में खेलेगी। इसी तरह से राहुल द्रविड (Rahul Dravid) वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे,जबकि वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) एशियन गेम्स के दौरान टीम इंडिया के मुख्य कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
इस दिन होगा Team India का पहला मैच
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) एशियन गेम्स (Asian Games) खेलने के लिए चीन पहुँच चुकी है। जहां पर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) टीम इंडिया के मुख्य कोच कई भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम एशियन गेम्स में सीधे कॉर्टर फाइनल के लिए क्वालफाइ है। टीम इंडिया (Team India) का पहला मुकाबला 3 अक्टूबर को खेला जाएगा।
इसके बाद यदि यह मुकाबला टीम इंडिया (Team India) जीत जाती है तो वह सेमाइफाइनल के लिए क्वालफाइ कर जाएगी। सभी फैंस और टीम प्रबंधन को ऐसी उम्मीद है की टीम इंडिया पुरुषों की क्रिकेट खेल में भी गोल्ड मेडल लाएगी। एशियन गेम्स के महिलाओं की क्रिकेट प्रतियोगिता में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था,सबको ऐसी आशा है की पुरुष टीम भी भारत को एक गोल्ड मेडल जिताएगी।