सितंबर महीने में आयोजित होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी अभी भी आमने सामने हैं, वेन्यू को लेकर दोनों क्रिकेट बोर्ड में बहुत ज्यादा गहमा-गमी देखने को मिल रही है। मगर अब हद से ज्यादा उलझनों के बाद लग रहा है कि इस समस्या का समाधान ढूंढ लिया गया है। क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार (2 जून 2023) को एशिया कप के लिए 14 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है। इस टीम में आईपीएल में खास उपलब्धि हासिल करने वाले कई बड़े खिलाड़ियों को भी अवसर दिया गया है।
एशिया कप के लिए टीम का ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए जिस टीम का ऐलान किया है, असल में वह पुरुषों की टीम नहीं बल्कि महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की गई है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह भी अच्छी खबर है, क्योंकि इसी से पुरुष एशिया कप के रास्ते भी आसान होते हुए दिखाई दे रहे हैं। बोर्ड ने वुमेन एमर्जिंग एशिया कप के लिए भारतीय टीम ए का स्क्वॉड तथा उसके मैचों का शेड्यूल एकसाथ जारी किया है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी प्रेस रिलीज में मैचों की तारीख का भी ऐलान हुआ है। टीम इंडिया लीग स्टेज में तीन मैच खेलेगी। जिसमें से एक मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ भी होगा। भारतीय टीम 13 जून को हांगकांग की टीम से मैच खेलने वाली है। जबकि दूसरा मैच थाईलैंड के साथ 15 जून को खेला जाना है। उसके बाद आखरी मैच अपने चीरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 17 जून को खेला जाएगा।
टीम इंडिया ए का स्क्वॉड
गौरतलब है कि इस टीम में बीसीसीआई ने महिला आईपीएल यानि वुमेन प्रीमियर लीग की कई नामी महिला क्रिकेटरों को मौका दिया है। जिसमें यूपी वॉरियर्स की श्वेता सहरावत का भी नाम शामिल हैं, उन्होंने अंडर-19 विश्व कप में भारत को जीताने में भी अहम किरदार निभाया था। उन्हें इस बार टीम की कमान दी गई है। श्वेता के अलावा पार्शवी चोपड़ा और सौम्या तिवारी को भी टीम में स्थान मिला है, यहाँ सौम्या को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
भारत ‘ए’ का 14 सदस्यीय दल: श्वेता सहरावत (कप्तान), सौम्या तिवारी (उप-कप्तान), तृषा गोंगड़ी, कनिका आहूजा, मुस्कान मलिक, श्रेयंका पाटिल, उमा चेट्री (विकेटकीपर), ममता मदीवाला (विकेटकीपर), तीता साधु, पार्शवी चोपड़ा, यशश्री एस, मन्नत कश्यप, काशवी गौतम और बी अनुषा।
इसे भी पढ़ें:- IPL 2023: किसी ने दी गाली, तो किसी ने मोड़ा हाथ, कोहली और गंभीर ही नहीं इन खिलाड़ियों के बीच भी हुई भयंकर लड़ाई