Bcci-Changes-Rule-Batsmen-Worried

BCCI : आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आधा सफर तय हो चुका है और इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अचानक एक बड़ा फैसला लिया है। सीजन के बीच हुए इस फैसले ने क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों दोनों को चौंका दिया है। मैदान पर खिलाड़ियों के व्यवहार और मैच की चाल पर इसका सीधा असर पड़ने वाला है। माना जा रहा है कि इससे बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, जबकि गेंदबाजों को एक नई ताकत मिल गई है।

BCCI ने अंपायरों के साथ की अहम मीटिंग

Bcci

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में टूर्नामेंट के बीच में बीसीसीआई (BCCI) ने अंपायरों के साथ एक रिव्यू मीटिंग की। इस मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें खिलाड़ियों के बैट के साइज चेक करने का नियम पहले ही लागू हो चुका है।

बीसीसीआई (BCCI) की इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। पहले तो खिलाड़ियों के बैट साइज चेक करने का नियम लागू किया गया। वहीं, इसी मीटिंग में एक और बड़ा फैसला लिया गया, जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं।

यह भी पढ़ें: ‘फाइनल में जगह बनाने के लिए…..’ मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद भी नहीं गई पैट कमिंस की अकड़, फाइनल खेलने किए बताया खास प्लानइस भारतीय खिलाड़ी को चोरी छिपे टैटू बनवाना पड़ा भारी, गुस्से में माँ ने तोड़ लिया रिश्ता

नॉन-स्ट्राइकर एंड रन आउट पर बदला सिस्टम

बीसीसीआई (BCCI)  ने अंपायरों को साफ निर्देश दिया है कि अब अगर किसी बल्लेबाज को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट किया जाता है, जिसे क्रिकेट की भाषा में ‘मांकडिंग’ कहा जाता है, तो अंपायर फील्डिंग टीम के कप्तान से अपील वापस लेने के लिए नहीं पूछेंगे।

BCCI का इरादा खेल भावना की बहस को खत्म करना

इस नियम के पीछे बीसीसीआई (BCCI) की सोच है कि मांकडिंग को भी बाकी आउट की तरह सामान्य बनाया जाए। अक्सर इस तरह के रन आउट पर खेल भावना को लेकर बहस छिड़ जाती थी और गेंदबाज-कप्तान को आलोचना का सामना करना पड़ता था।

अब बीसीसीआई (BCCI)  ने इस पर सख्त रुख अपना लिया है। मांकडिंग को बाकी आउट की तरह सामान्य मानने की तैयारी है। इसी दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए इसे पूरी तरह वैध करार दिया गया है। हालांकि इस नियम से बल्लेबाजों की टेंशन बढ़ गई है।

बता दें कि कुछ समय पहले ICC ने भी मांकडिंग को ‘अनफेयर प्ले’ की कैटेगरी से हटाकर सीधे ‘रन आउट’ की श्रेणी में शामिल कर दिया था। अब BCCI ने भी आईपीएल में इसी नियम को पूरी तरह से लागू किया है। अब नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाजों को ज्यादा सतर्क रहना होगा।

यह भी पढ़ें-इस भारतीय खिलाड़ी को चोरी छिपे टैटू बनवाना पड़ा भारी, गुस्से में माँ ने तोड़ लिया रिश्ता

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...