Mumbai Indians: आईपीएल 2024 में आज यानि गुरुवार को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि दोनों ही टीमों को इस सीजन खेले 6 मैचों में से केवल 2 में जीत नसीब हुई है और वे अंक तालिका में क्रमशः 8वें और 9वें पायदान पर हैं।
चंडीगढ़ में खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पहले बल्लेबाजी कर रही है। मगर इसी दौरान एक ऐसा वाकिया हुआ कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के ऊपर कड़े सवाल उठाए जा रहे हैं।
लाइव मैच में हुई चीटिंग
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह निर्णय सही साबित हुआ और कगिसो रबाडा ने ईशान किशन के रुप में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पहला झटका जल्दी दे दिया। ईशान पारी के तीसरे ओवर में 8 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद पारी के पांचवें ओवर में हर्षल पटेल ने रोहित शर्मा को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। मगर फिर जो कुछ हुआ, उसे देख किसी का भी आईपीएल से भरोसा उठ जाएगा। लाइव मैच के दौरान डीआरएस के जरिए अम्पायर का फैसला पलट दिया गया।
डीआरएस में हुई गड़बड़ी
दरअसल, हर्षल पटेल ने पांचवें ओवर की चौथी गेंद स्टंप लाइन पर और फुल लेंथ पर फेंकी। रोहित शर्मा इस गेंद को समझने में चूक गए और गेंद उन्हें पैड से टकरा गई। गेंदबाज की अपील पर अम्पायर ने एलबीडब्ल्यू करार दे दिया। क्योंकि साफ़ नजर आ रहा था कि गेंद स्टंप्स की लाइन पर है।
रोहित शर्मा भी पवेलियन जाने को तैयार हो गए, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े सूर्यकुमार यादव ने उन्हें रिव्यु लेने के लिए कहा। रोहित ने रिव्यु ले लिया और इसका जो नतीजा आया, उसे देख सभी हैरान हो गए। ग्राफ़िक्स में नजर आया कि गेंद स्टंप लाइन को छोड़िए, चौथ विकेट को भी मिस कर रही है। इस तरह हिटमैन को नॉट आउट करार दे दिया गया। मगर इस फैसले से फैंस आईपीएल पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
Oh God, oh God, suddenly the heartbeats of millions of fans came back.
Oh Rohit Sharma ❤️!! pic.twitter.com/hO6m8nxPpp
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) April 18, 2024
ख़राब दौरे से गुजर रही है Mumbai Indians
इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस सीजन काफी बुरे दौरे से गुजर रही है। उन्होंने अब तक खेले 6 में से केवल 2 मैच जीते हैं, जबकि 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा वे अंक तालिका में भी 9वें स्थान पर हैं। ऐसे में अगर वे खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखना चाहते हैं, तो उन्हें अगले कुछ मुकाबलों में लगातार जीत हासिल करनी होगी।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एमएस धोनी की होगी सरप्राइज एंट्री! खुद रोहित शर्मा ने किया ऐलान