Bcci की प्लानिंग शुरू! बर्मिंघम टेस्ट बना इस भारतीय स्टार का आखिरी मैच, बोर्ड को मिला बाहर करने का बहाना

BCCI: भारतीय टीम से एक बड़े बदलाव की आहट सुनाई देने लगी है। बर्मिंघम में खेले गए टेस्ट मैच के बाद ऐसा लग रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), टीम मैनेजमेंट और चयन समिति अब एक सीनियर खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी में है। खराब फॉर्म और बढ़ती उम्र अब इस खिलाड़ी के खिलाफ बड़ी वजह बनकर सामने आ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बोर्ड को अब उनका “निकालने लायक बहाना” भी मिल गया है।

लीड्स टेस्ट में फ्लॉप रहा खिलाड़ी, BCCI को मिला बहाना

Bcci

इस खिलाड़ी की बात करें तो वह कोई और नहीं बल्कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हैं। लीड्स टेस्ट (Leeds Test) में उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा। पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 11 रन बनाए और दूसरी पारी में नाबाद 25 रन की पारी खेली, जो मैच की दिशा नहीं बदल सकी।

गेंदबाजी में भी वह खास असर नहीं छोड़ पाए और पूरे मैच में सिर्फ एक विकेट ही ले सके। ऐसे में फैंस ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और बीसीसीआई (BCCI) को भी उन्हें बाहर करने का बहाना मिल गया है।

यह भी पढ़ें-एक हार भी नहीं हुई बर्दाश्त! सीरीज के बीच कप्तान ने अचानक छोड़ी टेस्ट टीम की बागडोर

आंकड़े दमदार, लेकिन हालिया प्रदर्शन ने बढ़ाई चिंता

रवींद्र जडेजा का करियर आंकड़ों के लिहाज़ से बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अब तक 81 टेस्ट मैचों में 3406 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 175 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। उन्होंने 4 शतक और 22 अर्धशतक जमाए हैं।

वहीं गेंदबाजी में भी रवींद्र जडेजा 324 विकेट, 15 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट लेकर भारत के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर्स में गिने जाते रहे हैं। लेकिन बीते कुछ मैचों से उनकी धार में गिरावट देखी गई है।

बोर्ड कर रहा भविष्य की तैयारी, युवाओं को मिलेगा मौका?

ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि बीसीसीआई (BCCI) अब जडेजा की जगह किसी युवा ऑलराउंडर को मौका देने के मूड में है। बोर्ड अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र और 2025-26 के बड़े टूर्नामेंट्स की तैयारी कर रहा है।

ऐसे में टीम में धीरे-धीरे बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यदि अगले मैच के लिए जडेजा को टीम से बाहर रखा जाता है, तो बर्मिंघम टेस्ट को उनका आखिरी टेस्ट माना जा सकता है — भले ही इस पर आधिकारिक मुहर न लगी हो।

यह भी पढ़ें-प्राइवेट वीडियो लीक होने से तबाह हुआ करियर! एक गलती के कारण बोल्डनेस की मल्लिका का सपना हुआ चकनाचूर

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...