BCCI: बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल के बीच इस वक्त सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है जिसमें कई युवा और धुरंधर खिलाड़ियों को मौका मिला है. वहीं कई शानदार खिलाड़ियों को प्रमोशन भी मिलता नजर आ रहा है. हालांकि इस बीच देखा जाए तो कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से जरूर प्रभावित किया है.
इसके बावजूद भी उन्हें केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट से दूध की मक्खी की तरह निकाल कर बाहर फेंक दिया गया. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को कहीं का नहीं छोड़ा है.
1. शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्राफी खेली गई थी, उसमें भी इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिला और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. यही वजह है कि बीसीसीआई (BCCI) ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर रखा है.