Bcci Searches For Hardik Pandya'S Replacement
Hardik Pandya

Hardik Pandya: टीम इंडिया के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपने प्रदर्शन से कई बार भारत को मैच जीता चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भी उनका योगदान काफी महत्वपूर्ण थे। मगर हार्दिक केवल वाइट बॉल क्रिकेट को प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट खेला था। मगर अब उन्होंने पूरी तरह से इसे अलविदा कह दिया है। इसी क्रम में अब बीसीसीआई ने हार्दिक (Hardik Pandya) का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है।

यह खिलाड़ी करेगा Hardik Pandya को रिप्लेस

Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान भारत के लिए युवा हरफनमौला खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी ने डेब्यू किया। उन्होंने पहले ही मैच से अपनी अहमियत दिखाई और वे लगातार तीन मैचों की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब रहे।

इससे पहले नितीश ने टी20 प्रारूप में भी डेब्यू किया था और यहाँ भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। ऐसे उन्हें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: गाबा टेस्ट के बीच टीम को लगा बड़ा धक्का, एक साथ 5 खिलाड़ियों ने अचानक लिया सन्यांस, फैंस को दिया सदमा

ऐसा रहा है नितीश का प्रदर्शन

Nitish Kumar Reddy
Nitish Kumar Reddy

21 साल के नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न हो चुके दो टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 54.33 की औसत से 163 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने दो विकेट भी हासिल किये। वहीं, टीम इंडिया के लिए खेले 3 टी20 इंटरनेशनल में उन्हने 45 की एवरेज और 180 के स्ट्राइक रेट से 90 रन जड़े हैं। टी20 प्रारूप में नितीश के नाम 3 विकेट दर्ज हैं।

आईपीएल में भी रहा दमदार प्रदर्शन

Nitish Kumar Reddy
Nitish Kumar Reddy

आईपीएल 2024 में नितीश कुमार रेड्डी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 13 मैचों में 33.66 की औसत और 142.92 के शानदार स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए। साथ ही उन्होंने 3 विकेट भी हासिल किये। यही वजह है कि एसआरएच ने नितीश को मेगा ऑक्शन से पहले 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

यह भी पढ़ें: महिला टीम का ऐतिहासिक प्रदर्शन, 603 रन बनाकर दुनिया में मचाया तहलका, महज 115.01 ओवर में तोड़ दिए रिकॉर्ड