Bcci Honored Shubman Gill With International Cricketer Of The Year Award.

Shubman Gill : बीसीसीआई ने 23 जनवरी 2024 को हैदराबाद में भारतीय क्रिकेटरों के लिए सालाना अवॉर्ड प्रोग्राम को आयोजित किया। कोरोना के कारण यह अवॉर्ड 3 सालों बाद आयोजित किया गया और तीनों ही साल के लिए भारतीय खिलाड़ियों को अलग-अलग सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड प्रोग्राम में भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) को बीसीसीआई (BCCI) ने खास अवॉर्ड से सम्मानित किया। भारतीय टीम (Team India) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़ते हुए यह अवॉर्ड अपने नाम किया।

Shubman Gill को मिला खास अवॉर्ड

Shubman Gill
Shubman Gill

तीन सालों बाद बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आयोजित किए गए टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेटरों के अवॉर्ड प्रोग्राम में टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को बीसीसीआई की तरफ से 2022-23 के लिए इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

आपको बताते चले भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए साल 2023 बहुत अच्छा रहा,इसी वर्ष उन्होंने वनडे क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दोहरा शतकीय पारी खेली थी और टीम इंडिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे। उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को 2023 में रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें : BCCI Awards 2024: बुमराह-शमी से लेकर गिल-विराट तक, इन खिलाड़ियों ने जीता बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

2023 में ऐसा रहा है शुभमन गिल का प्रदर्शन

Shubman Gill
Shubman Gill

टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए साल 2023 बहुत अच्छा रहा। इस साल शुभमन गिल ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर भारतीय टीम के लिए कुल 48 मैच खेले,जिसमे 46.54 की औसत से 2154 रन बनाए। शुभमन गिल के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है,जिन्होंने 2023 में कुल 35 इंटरनेशनल मैचों में 66.06 की औसत से 2048 रन बनाए।

साल 2023 में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया,उन्होंने 29 वनडे मैचों में 1584 रन बनाए।इस दौरान उन्होंने 5 शतकीय तथा 9 अर्धशतकीय पारी खेली। इसी साल इनके बल्ले से वनडे क्रिकेट में 208 रनों की दोहरा शतकीय पारी भी निकली थी।

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: पुजारा-सरफराज नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने विराट कोहली को किया रिप्लेस, रणजी में लगा चुका है रनों का अंबार

"