Team India : वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है। भारतीय टीम के विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यी दल का ऐलान सितंबर के पहले सप्ताह में ही कर दिया गया था लेकिन टीम में शामिल खिलाड़ी अक्षर पटेल के चोटिल हो जाने के कारण उनकी जगह आर अश्विन को स्क्वाड में शामिल किया गया है। इसी बीच वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ताओं ने टीम में बैकअप के तौर पर तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया है। अगर विश्व कप 2023 के अभियान के दौरान कोई भी गेंदबाज चोटिल होता है तो इस स्थिति में उस खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।
यह खिलाड़ी होगा Team India में शामिल

भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने विश्व कप 2023 के लिए एक बेहतर दल का चुनाव किया है,टीम इंडिया के विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के 15 सदस्यी दल में जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे शानदार तेज गेंदबाज है लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन इसके बाद भी एक बैकअप प्लान को लेकर चल रही है। यदि इन तीनों तेज गेंदबाजों में से किसी एक को वर्ल्ड कप के दौरान चोट लग जाती है तो वह उस गेंदबाज को उसकी जगह टीम इंडिया (Team India) में शामिल कर सके। वह तेज गेंदबाज जिसे भारतीय टीम प्रबंधन अपना बैकअप प्लान लेकर चल रही है वह कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) है।
शानदार गेंदबाज है प्रसिद्ध कृष्णा

टीम इंडिया (Team India) ने प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को आधिकारिक तौर पर बैकअप खिलाड़ी के रूप में घोषित नहीं किया है लेकिन उन्हे एशिया कप 2023 और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज में मौका देकर यह दर्शाया है की यदि कोई भी तेज गेंदबाज वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के अभियान के बीच में चोटिल होता है,तो प्रसिद्ध कृष्णा को उनके जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा एक शानदार तेज गेंदबाज है,इन्होंने 17 वनडे मैचों की 17 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 29 विकेट हासिल किए है। इस दौरान 9 रन देकर 4 विकेट इनका बेस्ट प्रदर्शन है। यदि इन्हे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का मौका मिलता है,तो फैंस को उम्मीद है की वह निराश नहीं करेंगे।