Gautam Gambhir : टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को लेकर ऐसी संभावना जताई जा रही है की टी20 विश्व कप 2024 के बाद वह भारतीय टीम के मुख्य कोच का कार्यभार ग्रहण कर सकते है। आपको जानकारी के लिए बता दें टीम इंडिया के मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद समाप्त हो जाएगा। ऐसे में यह खबरे सामने आई है की भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गौतम गंभीर ने मुख्य कोच पद के लिए बीसीसीआई को साक्षात्कार दिया है।
Gautam Gambhir ने बीसीसीआई को दिया साक्षात्कार
खबरों के मुताबिक बीसीसीआई ने हाल ही में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मुख्य कोच पद के लिए इंटरव्यू लिया है। जिसके बाद से फैंस यह तय मान रहे है की टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) समाप्त होने के बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया के मुख्य कोच की भूमिका निभा सकते है। ऐसी खबरे भी सामने आई है की बीसीसीआई अब बहुत जल्द ही मुख्य कोच के रूप में पूर्व सलामी बल्लेबाज के नाम का ऐलान कर सकती है।
यह भी पढ़ें : जहीर से शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा कुबूल करेंगी इस्लाम, खुशी हुईं स्वरा भास्कर, कह दी ये बड़ी बात
इस शृंखला से शुरू कर सकते है काम
आईपीएल 2024 के दौरान ही बीसीसीआई ने भारतीय टीम (Team India) के मुख्य कोच के लिए विज्ञापन जारी किया था,जिसमें यह बताया गया है की भारतीय टीम के अगले मुख्य कोच का कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से शुरू होकर 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा। से में अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम के मुख्य कोच बनते है तो वह साढ़े तीन साल तक भारतीय टीम के लिए यह बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते है।
ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है की 6 जुलाई 2024 से 14 जुलाई 2024 के बीच भारत और जिम्बॉब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की शृंखला के साथ ही अपनी हेड कोच की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते है।
शानदार रहे है करियर
बतौर खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का करियर बेहद शानदार रहा है,उन्होंने कई महत्वपूर्ण मौकों पर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाई है। वहीं मेंटर के रूप में भी उनका करियर शानदार रहा है,उन्होंने आईपीएल 2022 एवं 2023 में बतौर मेंटर लखनऊ सुपर जाएंट्स को प्लेऑफ़ में पहुंचाने में मदद की। जबकि आईपीएल 2024 में केकेआर को मेंटर को रूप में खिताब जीताने में सहायता की।
यह भी पढ़ें : सौरभ नेत्रवल्कर की तरह जल्द भारत छोड़ USA की टीम से खेलेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में हो रही है नाइंसाफी