भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा रविवार (26 मार्च 2023) को साल 2022-23 के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस बार की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जहां कुछ नए खिलाड़ियों के नाम देखने को मिले। वहीं कुछ पुराने स्टार्स प्लेयर को इस लिस्ट से बाहर का भी रास्ता दिखा दिया गया है। जो खिलाड़ी बाहर किए गए उसमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा और खतरनाक बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे जैसे कई बड़े नाम भी शामिल हैं। लिस्ट में नाम नहीं होने से लोग कयास यह भी लगा रहे हैं कि टीम इंडिया (Team India) से अब इनका पत्ता हमेशा के लिए कट हो चुका है।
क्या भुवि-रहाणे का करियर खत्म

आपको बताते चलें कि बीसीसीआई (BCCI) ने अपने नए कॉन्ट्रैक्ट से पिछली बार की तुलना में कुल 7 क्रिकेटरों को बाहर का रास्ता दिखाया है। ये तमाम ऐसे खिलाड़ी हैं जो बीते लंबे वक्त से टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं। इसमें से एक दो नाम ऐसे हैं जो भारतीय टीम में आए पर अपनी खताब फिटनेस की वजह से ज्यादा खेल नहीं सके।
इस पूरी लिस्ट में टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार, रिद्दिमान साहा, ईशांत शर्मा, मयंक अग्रवाल, दीपक चाहर और हनुमा विहारी जैसे सात बड़े नाम शामिल हैं। इससे यह कहीं ना कहीं तो स्पष्ट हो गया है कि यह खिलाड़ी भविष्य में बीसीसीआई (BCCI) की प्लानिंग का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं। तो माना जा सकता है इससे इनके क्रिकेट करियर पर अब ब्रेक भी लग सकता है।
इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

गौरतलब है कि बीसीसीआई की ओर से हर साल अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट को चार कैटेगरी में बांटा जाता है जिसमें अलग-अलग वर्ग के लिहाज से ईयरली बेसिस पर टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को पैसा दिया जाता है। वहीं इस बार बीसीसीआई के एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में टोटल 26 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।
बता दें पिछले साल यह संख्या कुल 27 थी जिसमें से कई खिलाड़ी बाहर भी हुए हैं तो कुछ नए सदस्य भी जुड़े हैं। साथ ही कुलदीप यादव तथा ईशान किशन की इस लिस्ट में वापसी हो चुकी है। वहीं संजू सैमसन, दीपक हुड्डा जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ियों को इस लिस्ट में पहली बार ही शामिल किया गया है।
इसे भी पढ़ें:- ब्रेकिंग : RCB फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, पिछले IPL में शतक जड़ने वाला ये खिलाड़ी टीम में हुआ शामिल