2023 का एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में आयोजित होने जा रहा है। तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस को इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) से बहुत ज्यादा उम्मीद हैं। लोगों का यह भी मानना है कि भारतीय टीम 100% इस वर्ल्ड कप को अपने नाम करने वाली है। लेकिन बीसीसीआई उन फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है। क्योंकि सोशल मीडिया के माध्यम से यह पता चला है कि बीसीसीआई अब युवा गेंदबाजों को किनारे करके एक 30 साल के उम्र दराज तेज गेंदबाज को वर्ल्ड कप के लिए चयन करने वाली है। हालांकि टीम इंडिया (Team India) के लिए मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने अब तक कुछ भी खास नहीं किया है। बल्कि अपनी बेकार की गेंदबाजी के कारण दूसरी टीम को जीतने का मौका दिया है।
इस गेंदबाज को मिलेगा मौका

आपको बताते चलें कि बीसीसीआई वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम (Team India) में प्रतिभाशाली युवा गेंदबाजों को छोड़कर मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) जैसे 30 साल के उम्र दराज तेज गेंदबाज को मौका देने वाली है। डेब्यू के बाद से मुकेश कुमार का प्रदर्शन बहुत शर्मनाक रहा है और वह अपनी लय को प्राप्त करने के लिए जूझते हुए दिखाई दिए। उन्होंने इस दौरान बहुत ही निराशाजनक गेंदबाजी की, लेकिन इसके बावजूद भी बीसीसीआई उन्हें ओर मौके देना चाहती हैं।
वहीं बीसीसीआई इस दौरान कुछ युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका नहीं दे रही है, जिसमें उमरान मलिक, टी नटराजन, अर्शदीप सिंह, आकाश मढ़वाल, शिवम मावी और निशांत संधु जैसे नाम भी शामिल है। इन तमाम तेज गेंदबाजों का इकॉनमी एवरेज मुकेश कुमार से काफी बेहतर है और हाल ही में आयोजित हुए आईपीएल 2023 में भी इन्होंने बहुत शानदार और प्रभावित प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद भी आईपीएल में 7 विकेट लेने वाले मुकेश कुमार को बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे पर भेजा यह बहुत चौंकाने वाला फैसला था
हर फॉर्मेट में भी मुकेश कुमार रहे फ्लॉप

वर्तमान में चल रही T20 सीरीज की बात करें तो सीरीज के पहले मैच में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने भारतीय टीम के लिए 3 ओवर में 24 रन कुटा दिए और एक भी विकेट नहीं लिया। दूसरे मैच में उन्होंने लगभग 4 ओवर में 35 रन लुटाए और केवल एक विकेट लिया। तीसरे मैच में मुकेश कुमार ने 2 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया। इसके तहत पूरी T20 सीरीज में वह केवल 2 विकेट ले पाए हैं और इस दौरान 9 ओवरों में उन्होंने 78 रन लूटा दिए।
केवल T20 सीरीज ही नहीं बल्कि मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का डेब्यू इस दौरे पर वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भी हो चुका है। लेकिन उन्होंने वहां भी फैंस को निराश किया। टीम इंडिया के फैंस को निराश किया। पहले टेस्ट मैच में जहां उन्हें खेलने का अवसर नहीं दिया गया था, तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में जब उन्हें मौका मिला तो पहली पारी में वह केवल 2 विकेट ले पाए और दूसरी पारी में उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया। वनडे की बात करें तो पहले ओडीआई मैच में उन्होंने 1 विकेट लिया, दूसरे वनडे मुकाबले में उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। तीसरे ओडीआई मैच में हालांकि उन्होंने 3 विकेट लेकर अपनी साख बचा ली।
इसे भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप 2023 के लिए अजित अगरकर ने चुनी अपने दोस्तों की टीम, 6 मुंबई के खिलाड़ियों को दिया मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवा टी20 इस भारतीय खिलाड़ी का होगा अंतिम मैच, संन्यास लेने पर हुआ मजबूर