Bcci Might Hire Ms Dhoni As A Mentor Of Team India For T20 World Cup 2024

Team India: भारतीय टीम के सामने इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती होगी। बता दें कि 1 जून को इसका आगाज होने जा रहा है। अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी करने वाले हैं। पहली बार इस टूर्नामेंट में एक साथ 20 टीमें शिरकत करने वाली हैं। प्रत्येक टीम को 4 ग्रुप के अंतर्गत बांटा गया है। टीम इंडिया (Team India) की अगर बात करें तो वह ग्रुप ए में है। फिलहाल वह अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेल रही है जो विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से उनके लिए बेहद अहम है। इसी बीच बीसीसीआई ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए एमएस धोनी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का फैसला कर लिया है।

11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का होगा Team India के सामने चैलेंज

Team India
Team India

आने वाला समय विश्वभर के क्रिकेट फैंस के लिए काफी खास रहने वाला है। दरअसल अब से कुछ ही महीनों बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होने जा रहा है। 1 जून को पहला मैच खेला जाएगा। करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को होगा। सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया (Team India) को ग्रुप ए में रखा गया है जिसमें पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड और यूएसए मौजूद है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। वहीं पाकिस्तान के साथ उनका महामुकाबला 9 जून को होने वाला है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर – करोड़ों के घोटाले में फंसे एमएस धोनी, दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनाई बड़ी सजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एमएस धोनी को मिलेगी Team India में बड़ी जिम्मेदारी

Ms Dhoni
Ms Dhoni

टीम इंडिया (Team India) ने इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी कमर कस ली है। बता दें कि वह 2013 के बाद एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। इस बार उनका प्रयास इस सूखे को खत्म करने का होगा। पिछली बार एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन बनी थी। इस बार भी भारत को आईसीसी ट्रॉफी जिताने की जिम्मेदारी माही के ही कंधों पर रहने वाली है। दरअसल आगामी वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बीसीसीआई उन्हें टीम इंडिया (Team India) का मेंटॉर नियुक्त कर सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले 2021 टी20 विश्व कप के दौरान भी उन्हें इस तरह की भूमिका दी गई थी। ऐसे में अगर दुबारा ऐसा होता है तो भारतीय फैंस के लिए ये एक बेहद अच्छी खबर साबित होगी।

Chetan Sakariya Biography: चेतन सकारिया की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

"