BCCI:दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड बीसीसीआई ने 16 अप्रैल को यह ऐलान कर दिया है कि अब भारतीय क्रिकेट नए ढांचे के रूप में तैयार किया जाएगा। आपको बता दें कि इंटरनेशनल मुकाबलों के अलावा भारत में रणजी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी जैसे कई प्रथम श्रेणी क्रिकेट होते हैं जिसमें भारत के युवा बल्लेबाज अपनी प्रतिभा का नजारा दिखाते नजर आते हैं।
हाल ही में भारतीय बोर्ड ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की इनामी राशि को इतना ज्यादा बढ़ा दिया है की सभी खिलाड़ी इस बात के लिए बहुत उत्सुक नजर आ रहे हैं। पहले जहां रणजी ट्रॉफी के विजेता टीम को ₹2 करोड़ दिए जाते थे वहीं अब इससे कहीं ज्यादा धनराशि विजेता टीम को मिलेगी।
रणजी ट्रॉफी के विजेता को मिलेगी इतनी बड़ी धनराशि

भारत की प्रथम श्रेणी क्रिकेट रणजी में कई ऐसे युवा खिलाड़ी है जो लगातार शानदार प्रदर्शन करते नजर आते हैं और यहीं से निकलकर खिलाड़ी आगे भारत की अगुवाई करते नजर आते हैं और हाल ही में भारतीय बोर्ड (BCCI)ने रणजी ट्रॉफी की इनामी राशि बढ़ा दी है क्योंकि अब रणजी टीम के विजेता टीम को 5 करोड़ की बड़ी धनराशि और उपविजेता टीम को तीन करोड़ की बड़ी धनराशि दी जाएगी। तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को भारतीय बोर्ड एक करोड़ देगी और उसके अलावा दिलीप ट्रॉफी और महिला क्रिकेट के भी इनामी राशि में भारतीय बोर्ड ने बड़ी घोषणा की है।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: संजू सैमसन ने खेली विराट से तगड़ी कवर ड्राइव, 2 फील्डरों को चीरकर गेंद पहुंची बाउंड्री पार, हार्दिक का खुला रह गया मुंह
महिला क्रिकेट और दिलीप ट्रॉफी को भी मिलेगी बड़ी धनराशि

भारतीय बोर्ड ने सिर्फ रणजी ट्रॉफी ही नहीं बल्कि दिलीप ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के विजेताओं को भी बहुत बड़ी धनराशि देने की घोषणा की है। दिलीप ट्रॉफी जीतने वाली टीम को बीसीसीआई(BCCI) 1 करोड़ रूपए विजेता टीम के तौर पर देगी और उपविजेता टीम को बीसीसीआई 50 लाख रुपए का इनाम देगी। बीसीसीआई ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के अलावा महिलाओं के ऊपर भी पैसों की वर्षा की है
क्योंकि महिला टीम भी अगर कोई सीनियर महिला वनडे खिताब जीतकर आती है तब सभी खिलाड़ियों को ₹50 लाख इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। देवधर ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विजेता टीम को बीसीसीआई ₹40 लाख का इनाम देगी वही उपविजेता टीम को इसके लिए ₹20 लाख इनाम दिए जाएंगे।