World Cup 2023: टीम इंडिया फ़िलहाल एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने श्रीलंका गई हुई है। उन्होंने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। अब उन्हें नेपाल के खिलाफ सोमवार को अपने ग्रुप का स्टेज का आखिरी और दूसरा मैच खेलना है। एशिया कप 2023 को इसमें हिस्सा ले रही टीमों के लिए वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा था। मगर पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मुकाबले में नीली जर्सी वाली टीम की तैयारियों की पोल खुल गई है। ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 के लिए आज भारतीय स्क्वाड में कुछ बड़े बदलाव देख सकते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ किया निराशाजनक प्रदर्शन

शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन शायद टीम इंडिया के बल्लेबाजों को यह फैसला रास नहीं आया। शाहीन शाह अफरीद, नसीम शाह और हारिस रऊफ की स्विंग होती गेंदों का भारतीय टीम के टॉप बैटिंग आर्डर के पास कोई जवाब नजर नहीं आया।
क्या रोहित शर्मा, क्या विराट कोहली और क्या शुभमन गिल सभी ने निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। रोहित ने 11, शुभमन ने 10 और विराट कोहली ने 4 रन बनाए। वहीं, श्रेयस अय्यर जिनका लम्बे समय से वापसी का इंतजार हो रहा था, उन्होंने भी पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने घुटने तक दिए। अय्यर ने 9 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाए।
वो तो भला हो ईशान किशन और हार्दिक पांड्या का, जिन्होंने अर्धशतकीय पारियां खेलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ईशान ने 82 और हार्दिक पांड्या ने 87 रन की इनिंग खेली। हालांकि, इस अहम मुकाबले में टॉप आर्डर का निराशानजनक प्रदर्शन देख चयनकर्ताओं की आंखे खुल गई होंगी और वे इसी साल अक्टूबर – नवंबर में भारतीय सरजमीं पर खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय दल में कई बड़े बदलाव कर सकते हैं।
युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

भारत ने अपना आखिरी आईसीसी ख़िताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था, तब से लेकर आज तक टीम इंडिया कई बार फाइनल और सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही। मगर वे ख़िताब अपने नाम करने में असल रहे। ऐसे में इस बार अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति एक नए नजरिए के साथ ख़िताब जीतने की कोशिश कर रहे सकते हैं।
2007 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी की अगुवाई वाली युवा खिलाड़ियों से सुसज्जित टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में जाकर ख़िताब अपने नाम किया था। इस बार भी चयन समिति शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों के कन्धों पर विश्व कप जीतने का भार डाल सकती है।
रोहित – विराट की होगी छुट्टी

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाने में असफल रहे हैं। ऐसे में इनकी टीम से छुट्टी हो सकती है। इनके स्थान पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। हालांकि, सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव को इस्तेमाल करने के लिए उन्हें बतौर मेंटर टीम में शामिल किया जा सकता है। श्रेयस अय्यर को भी उनके खराब प्रदर्शन के चलते ड्रॉप किया है। उनकी जगह पर ईशान किशन और केएल राहुल मध्यक्रम का भार उठा सकते हैं। कुछ युवा खिलाड़ी, जिन्हें एशियाई खेलों के लिए चीन जाने के लिए चुना गया है। उन्हें भी वर्ल्ड कप की स्क्वाड में स्थानांतरित किया जा सकता है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की स्क्वाड

पारी की शुरुआत करने का जिम्मा शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पर हो सकता है। वर्ल्ड कप की स्क्वाड में शामिल होने के लिए जायसवाल को एशियाई खेलों को छोड़ना होगा। तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा और चौथे स्थान पर ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव उत्तर सकते हैं। वहीं, पांचवें नंबर पर केएल राहुल होंगे।
हरफनमौला खिलाड़ियों के रूप में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा खेल सकते हैं। साथ ही युजवेंद्र चहल या कुलदीप यादव में से कोई एक फुल टाइम स्पिनर के रूप में खेल सकता है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी औइर मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों पर हो सकती है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की संभावित 18 सदस्यीय स्क्वाड इस प्रकार है –

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह