World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच किया जाएगा,जिसका इंतजार दुनिया भर के क्रिकेट फैंस कर रहे है। आईसीसी द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस टूर्नामेंट में 10 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी कई टीमों ने अपने वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है,वहीं मेजबान टीम इंडिया (Team India) के की वर्ल्ड टीम के स्क्वाड का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2023 टीम का इंतजार टीम इंडिया के फैंस बेसब्री से कर रहे है।
इसी बीच सूत्रों के हवाले से एक खबर सामने आ रही है की बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के सामने वर्ल्ड कप 2023 से पहले एक बड़ी शर्त रख दी है,जो टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को परेशान कर रही है। आइए जानते है की टीम इंडिया के खिलाड़ियों क्वे सामने बीसीसीआई ने कौन सी शर्त रख दी है?
टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए नई मुसीबत
टीम इंडिया (Team India) का आगामी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का ऐलान हो चुका है,जिसमें 17 खिलाड़ियों का चयन हुआ है और एक खिलाड़ी को रिजर्व के रूप में रखा गया है। इसी बीच सूत्रों के हवालें से ऐसी खबर आ रही है की वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम के चयन से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मेडिकल परीक्षण से गुजरना पड़ेगा। आपको बता दें एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल 18 खिलाड़ियों में जो भी खिलाड़ी आयरलैंड दौरे पर नही खेल रहे है उन्हे इस फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। जो अलूर में किया जाएगा। सूत्रों से पता चली इस खबर के मुताबिक जो भी खिलाड़ी एशिया कप की टीम में शामिल है,उन्हे बीसीसीआई की मेडिकल टीम की तरफ से 13 दिन के फिटनेस प्रोग्राम का पालन करने को कहा गया था।
इस प्रकार होगा फिटनेस टेस्ट
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले इस बार बीसीसीआई खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर किसी भी प्रकार की कसर नही छोड़ना चाहेगी। अलूर मे फिटनेस टेस्ट से पहले खिलाड़ियों के लिए एक 13 दिन का फिटनेस प्रोग्राम बनाया गया था,जिसमे उनकी डाइट भी बताई गई थी। इस प्रोग्राम के बाद अब टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को मेडिकल परीक्षण से गुजरना पड़ेगा। इस दौरान खिलाड़ियों का रक्त परीक्षण समेत यूरिक एसिड, लिपिड प्रोफाइल, ब्लड शुगर, कैल्शियम और ,टेस्टोस्टेरोन, क्रिएटिनिन आदि के परीक्षण से गुजरना होगा। बीसीसीआई चाहती है की टीम इंडिया का हर एक खिलाड़ी अगले दो महीनों तक पूरी तरह से फिट रहे।
ऐसे में जो भी खिलाड़ी मेडिकल परीक्षण में इन मानकों के अनुसार खरे नही उतरते है, उनकी चयन प्रक्रिया का निश्चय टीम इंडिया (Team India) की टीम प्रबंधन करेगी। जिस बीसीसीआई अधिकारी के द्वारा इस खबर का पता चला उसके अनुसार खिलाड़ियों का इस प्रकार से फिटनेस टेस्ट हर सीरीज से पहले किया जाता है लेकिन बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए थोड़ी सख्ती और बढ़ा दी है।