Bcci Will Include Sarfaraz Khan And Dhruv Jurel In C Grade After Dharamshala Test.

BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड (England) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस श्रृंखला के 4 मैच खेले जा चुके हैं और भारत यह सीरीज 3 – 1 से अपने नाम भी कर चुका है। हालांकि, अब औपचारिक रूप से ही सही, लेकिन पांचवां टेस्ट मैच धमर्शाला में 7 मार्च से खेला जाना है।

इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल मैदान पर उतरते ही करोड़पति बन जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उसे अगले एक साल तक बिना मैच खेले भी पैसा देती रहेगी। आइये आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला क्या है।

सरफराज और ध्रुव पर मेहरबान BCCI

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

दरअसल, बुधवार को बीसीसीआई (BCCI) ने नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया, जिसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। शिखर धवन, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल जैसे बड़े खिलाड़ियों को इस लिस्ट से बाहर कर दिया। उनके स्थान पर कई युवा प्लेयर्स को केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया है।

हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को बीसीसीआई (BCCI) ने इस प्रतिष्ठित सूचि में शामिल नहीं किया। क्योंकि, बोर्ड के ताजा नियमों के अनुसार केंद्रीय अनुबंध में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों ने कम से कम 3 टेस्ट, 8 वनडे या 10 टी20 मैच खेले होने चाहिए।

वहीं, सरफराज और ध्रुव दोनों ने अब तक खेले 2 – 2 टेस्ट मैच खेले हैं। ऐसे में अगर वे धर्मशाला टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं, तो उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के C ग्रेड में शामिल कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : “ये दोनों तो रोहित-विराट की बहने निकली” मुंबई के खिलाफ किरण-दीप्ति की धमाकेदार बल्लेबाजी ने जीत फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर जमकर लुटाया प्यार

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं दोनों युवा

Dhruv Jurel
Dhruv Jurel

गौरतलब है कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू किया था और दोनों का प्रदर्शन अब तक काफी अच्छा रहा है। ऐसे में उनका धर्मशाला टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में होना लगभग तय है। जिसके बाद उन्हें बीसीसीआई (BCCI) का C ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट मिल जाएगा। यानि मैच फीस के अलावा उन्हें साल के 1 करोड़ रूपए भी दिए जाएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि इस बार बीसीसीआई (BCCI) ने ग्रेड A+ में 4 खिलाड़ी, ग्रेड A में 6 खिलाड़ी, ग्रेड B में 5 खिलाड़ी और ग्रेड C में 15 खिलाड़ियों को जगह दी है। सरफराज और ध्रुव के आने के बाद ग्रेड C में खिलाड़ियों की संख्या 17 हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पंड्या की मनमानी से परेशान होकर रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को‌ छोड़ने का किया फैसला, अब इस टीम के लिए खेलेंगे IPL

"