Richest Actress: हाल ही में हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 (Hurun India Rich List 2024)जारी की गई है। जिसने एक बार फिर साबित कर दिया है कि स्टारडम का अर्थ केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्में देना नहीं है। इस लिस्ट में भारत के सबसे अमीर लोगों के नाम के साथ-साथ उनकी कमाई के बेस पर उनकी वेल्थ का एस्टीमेट भी शामिल किया जाता है। वहीं एंटरटेनमेंट जगत से एक हसीना भी इस लिस्ट में शामिल है। हैरानी की बात ये है कि इस एक्ट्रेस की फिल्मों ने कई सालों से बॉक्स ऑफिस पर कोई धूम नहीं मचाई लेकिन फिर भी वह भारत की सबसे रईस अभिनेत्री (Richest Actress) है। चलिए जानते हैं आखिर ये कौन हैं?
कौन है देश की सबसे Richest Actress?
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं जूही चावला हैं। जी हां जूही देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस (Richest Actress) हैं। दरअसल हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 (Hurun India Rich List 2024) में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की नेटवर्थ वाले भारतीयों को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने डेब्यू किया है। उनकी 7300 करोड़ रुपये की अनुमानित नेटवर्थ बताई जा रही है। वहीं उनकी बिजनेस पार्टनर और एक्ट्रेस जूही चावला भी इस लिस्ट में शामिल हुई हैं।
2009 के बाद बॉक्स ऑफिस पर कोई सफलता नहीं
जूही की नेटवर्थ 4600 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसी के साथ जूही चावला अब भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री (Richest Actress)और दुनिया की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में से एक बन गई हैं। बता दें कि जूही फिल्म प्रोडक्शन में शाहरुख की पार्टनर रही हैं, पहले ड्रीम्स अनलिमिटेड के साथ और अब रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ। यहीं, वजह है कि भले ही 2009 (जब लक बाय चांस रिलीज़ हुई थी) के बाद से जूही को बॉक्स ऑफिस पर कोई सफलता नहीं मिली है, लेकिन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में अपने इनवेस्टमेंट और नाइट राइडर्स क्रिकेट फ्रेंचाइजी की को-ऑनर होने के कारण वह अमीर हैं।