Because-Of-This-Young-Player-It-Will-Be-Difficult-For-Ravindra-Jadeja-To-Return-To-Team-India

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच खेली गई 3 टी20 मैचों की शृंखला में भारतीय टीम के कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस बीच कुछ फैंस टीम इंडिया के ऐसे ऑलराउंडर को लेकर  चर्चा कर रहे है,जिसको केवल एक कान से सुनाई देता। इस खिलाड़ी ने अफगानिस्तान सीरीज में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है,फैंस का यह मानना है की इस खिलाड़ी की वजह से रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने में बहुत मुश्किल होने वाली है।

शानदार प्रदर्शन कर रहा है Team India का ऑलराउंडर

Team India
Team India

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेली गई 3 टी20 मैचों में शिवम दुबे और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस का दिल तो जीत ही लिया। उनके साथ-साथ केवल एक कान से सुनने वाले भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने भी अपने बेहतरीन खेल से सबको प्रभावित किया। वाशिंगटन सुंदर को पूरी शृंखला में बल्लेबाजी का मौका तो नहीं मिल लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने कमाल किया।

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने इस शृंखला के पहले दो मैचों में किफायती गेंदबाजी की थी लेकिन इन्हे कोई भी सफलता नहीं मिली थी। शृंखला के तीसरे मैच में जहां सभी गेंदबाज एक तरफ बहुत महंगे साबित हो रहे थे,वहाँ पर वाशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए रन भी बचाए और 3 महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किए। इनके शानदार प्रदर्शन के बाद फैंस का यह मानना है की इनके रहते रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर पाना बहुत मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Schedule: यहां जानिए आईपीएल 2024 शेड्यूल, डेट, टाइमिंग, वेन्यू, टीम स्क्वॉड, कैप्टन, मैच लिस्ट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स

टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में मिल सकती है जगह

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) बहुत शानदार फार्म में चल रहे है,भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली 5 टी20 मैचों की शृंखला में उन्हे मौका नहीं मिला। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई शृंखला में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हे तीनों मुकाबलों में मौका दिया। मिले मौका का फायदा उठाते हुए वाशिंगटन सुंदर बेहतरीन प्रदर्शन किया।

उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में 3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए मात्र 18 रन खर्चे और 3 विकेट हासिल किया। इस शानदार प्रदर्शन के बाद फैंस का यह मानना है की वह टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के भारतीय टीम के स्क्वाड का हिस्सा हो सकते है। फैंस के अनुसार इनके रहते अब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : इस देश में हर 14 घंटे में होता है एक आतंकी हमला, आतंकवादियों का गढ़ है ये मुल्क, पाकिस्तान भी रह गया पीछा 

"