Rohit Sharma : टीम इंडिया अब आगे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भाग लेगी,जिसके लिए 17 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। अब ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने एशिया कप 2023 के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच बेंगलुरू के अलूर में बीसीसीआई ने एशिया कप के स्क्वाड में चुने गए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का फिटनेस चेक करने के लिए यो-यो टेस्ट किया। जिसके बाद खबर आई की स्क्वाड में चुने गए सभी खिलाड़ियों ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। खबर आने के बाद से सोशल मीडिया पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के यो-यो टेस्ट पर फैंस लगातार सवाल उठा रहे है और उनके यो-यो टेस्ट को लेकर बहुत कुछ बातें बना रहे है। रोहित शर्मा के यो-यो टेस्ट पास करने वाली खबर बहुत तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिस पर फैंस के तरह-तरह के रिएक्शन वायरल हो रहे है।
रोहित शर्मा के यो-यो टेस्ट पर फैंस ने किए सवाल
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले बीसीसीआई द्वारा आयोजित किए गए यो-यो टेस्ट को पास कर लिया है। जैसे ही यह खबर इंटरनेट पर आई,टीम इंडिया के फैंस ने रोहित शर्मा के फिटनेस् को लेकर घेरना शुरू कर दिया। एक यूजर ने रोहित शर्मा के फिटनेस टेस्ट पास करने की खबर पर तंज कसते हुए,इसे फर्जी कह दिया। जबकि कुछ फैंस रोहित शर्मा के यो-यो टेस्ट को सार्वजनिक तौर पर कराने की मांग कर रहे है और उनके यो-यो टेस्ट की लाइव प्रसारण करने की भी मांग कर रहे है। आपको बता दें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फिटनेस को लेकर फैंस हमेशा सवाल करते है लेकिन रोहित शर्मा हमेशा यो-यो टेस्ट को पास करते आए है।
Captain Rohit Sharma has passed the Yo-Yo Test. [PTI] pic.twitter.com/hmdXj9NOGR
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 24, 2023
Kya YO-YO test live ho sakta hai poore desh ke saamne?
— Dr. JANGO (@doctor_jango) August 24, 2023
4 खिलाड़ियों ने नही दिया फिटनेस टेस्ट
टीम इंडिया (Team India) के एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस साबित करने के के लिए यो-यो टेस्ट देना अनिवार्य था लेकिन 17 खिलाड़ियों और 1 रिजर्व प्लेयर के स्क्वाड में शामिल 4 खिलाड़ियों ने इस टेस्ट को नही दिया। वह 4 खिलाड़ी कोई और नही बल्कि जसप्रीत बुमराह,तिलक वर्मा,प्रसिद्ध कृष्णा और संजु सैमसन है। जो आयरलैंड दौरे पर टी20 सीरीज खेलेने गए हुए है। इनका यो-यो टेस्ट आयरलैंड की सीरीज पर जाने से पहले ही हो गया था। यह शुक्रवार को टीम इंडिया (Team India) के एशिया कप 2023 के कैंप के साथ जुड़ सकते है।
यह भी पढ़े,,पूरे साल बेंच गरम करता है ये खिलाड़ी, फिर भी BCCI फ्री में देता है 3 करोड़ रुपये, चौंकाने वाली है वजह