Asia Cup 2025 से पहले इस भारतीय खिलाड़ी पर गिरी गाज, अचानक टूर्नामेंट से हुआ बाहर
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की तैयारियां अपने चरम पर हैं और टीम इंडिया के फैंस 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भारतीय टीम का हिस्सा बने एक स्टार बल्लेबाज़ ने अचानक ऐसा फैसला लिया है जिसने सबको हैरान कर दिया है। इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट से बाहर होने के निर्णय लिया है। आइये आपको बताते हैं कि आखिर कौन है ये खिलाड़ी और इसने क्यों लिया इतना बड़ा कदम?

इस खिलाड़ी ने लिया फैसला

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

दरअसल, ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि तिलक वर्मा हैं। चयनकर्ताओं ने उन्हें एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम में जगह दी है, लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। अब उनकी जगह टीम की कमान मोहम्मद अजहरुद्दीन के हाथों में होगी। तिलक वर्मा का यह फैसला सीधे तौर पर एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियों से जुड़ा माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: संन्यास लेने के बाद आर अश्विन छोड़ेंगे भारत, अब इस विदेशी टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट

इस दिन होगा अगला मुकाबला

एशिया कप (Asia Cup) से ठीक पहले खेली जा रही दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में साउथ ज़ोन का मुकाबला नॉर्थ ज़ोन से 4 सितंबर को होना है। लेकिन एशिया कप पर फोकस करने के लिए तिलक ने यह मैच छोड़ने का निर्णय लिया। इतना ही नहीं, तमिलनाडु के बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर भी चोट की वजह से इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में टीम में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं।

इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

शेख रशीद और अंकित शर्मा को सेमीफाइनल के लिए साउथ ज़ोन की टीम में शामिल किया गया है। आंध्र प्रदेश के 20 वर्षीय रशीद ने 19 रणजी मुकाबलों में 1204 रन बनाए हैं और आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं। वहीं पुडुचेरी के स्पिनर अंकित शर्मा का घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है, उन्होंने 68 प्रथम श्रेणी मैचों में 168 विकेट अपने नाम किए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी में साउथ ज़ोन का कैसा प्रदर्शन करता है और क्या तिलक वर्मा का एशिया कप (Asia Cup) में जलवा देखने को मिलेगा।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...