IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 को बीच में ही रद्द कर दिया जा था। लेकिन शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले के साथ अब एक बार फिर से इसकी शुरुआत होने जा रही है। अगर इस मैच में आरसीबी जीत दर्ज करती है तो वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन जाएगी। इसी कड़ी में प्लेऑफ से ठीक पहले दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने दावा किया है कि इस सा यह टीम ट्रॉफी का सूखा खत्म करेगी। तो आइए जानते है कौन है वो टीम जो इस साल अपने नाम करेगी आईपीएल का खिताब…..
IPL 2025 में ये टीम खत्म करेगी ट्रॉफी का सूखा

दरअसल टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने हाल ही में बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने आरसीबी को सपोर्ट करते हुए कहा है कि आरसीबी इस साल खिताब जीतने का लंबा सूखा खत्म कर सकती है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पॉइंट्स टेबल में इस समय रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी दूसरे पायदान पर है। टीम ने अब तक इस सीजन 11 में से आठ मैच जीते हैं, जबकि सिर्फ तीन मैचों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। रैना को लगता है कि आरसीबी इस साल अपना लंबा इंतजार खत्म करेगी।
यह भी पढ़ें: इन 4 खिलाड़ियों का हो सकता अंतिम इंग्लैंड दौरा, इसके बाद कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका
प्लेऑफ से पहले दिग्गज का दावा
मिस्टर आईपीएल रैना ने हाल ही में ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से बातचीत में कहा कि, ‘इसकी प्रबल संभावना है कि आरसीबी इस साल (IPL 2025) खिताब जीते, क्योंकि वह इस साल एक अलग लीग में खेल रही है। उन्होंने चिन्नास्वामी में 150 और 136 जैसे स्कोर का बचाव किया है, और उनकी बॉलिंग यूनिट ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
नए कप्तान ने चेन्नई सुपर किंग्स को दो बार हराया है। एक बार चेन्नई में और फिर दूसरी बार अपने घर में, जो बहुत कुछ कहता है। टीम का ड्रेसिंग रूम काफी पॉजिटिव नजर आर रहा है और यह एक ऐसी टीम के संकेत हैं जो आगे तक जा सकती है। हां, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन यह 18 साल बाद ट्रॉफी उठाने का विराट का साल हो सकता है।’