Before Ipl 2025, The Luck Of These 5 Players Shone, They Were Given Huge Packages By The Franchises
Before IPL 2025, the luck of these 5 players shone, they were given huge packages by the franchises

IPL 2025 : हर आईपीएल ऑक्शन में किसी भी खिलाड़ी की सबसे महंगी बोली होती है. पिछले कुछ सीज़न में विदेशी खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है. आईपीएल ऑक्शन के इतिहास की बात करें तो किसी भी भारतीय खिलाड़ी पर ज्यादा पैसों की बारिश नहीं हुई हैं. वहीं, अब (IPL 2025) के ऑक्शन की शुरुआत होने वाली हैं. इस पर कई खिलाड़ियों पर नजर हैं जो कमाई के रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इस लेख में हम इस बार के आईपीएल के लिए होने वाले एक्शन की बात करेंगे. इन खिलाड़ियों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं जो इस बार सबसे महंगे बिकने को तैयार हैं.

1. रोहित शर्मा

Ipl 2025

भारतीय क्रिकेट टीम (IPL 2025) के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर विश्व में नाम बनाया हैं. रोहित शर्मा मुंबई इंडियन के लिए काफी सालों से खेल रहे हैं. लेकिन पिछले साल हार्दिक पांड्या को मुंबई का कप्तान बना दिया गया था जिससे रोहित के फैन्स भी काफी नाराज हो गए थे. वहीं अब मुंबई पिछले साल वाली गलती नहीं करने वाले हैं. लेकिन अगर वह मुंबई से निकलकर किसी और टीम का साथ लेते हैं तो वह टीम उन पर ज्यादा बोली लगा सकती है.

2. ऋषभ पन्त

Ipl 2025

ऋषभ पंन्त भी टी-20 के महान खिलाड़ियों में शामिल हैं. IPL 2025 (IPL 2025) को लेकर खबरें आ रही थी की ऋषभ दिल्ली का साथ छोड़ सकते हैं और दूसरी टीम में जा सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो ऋषभ के लिए दूसरी टीम बड़ी बोली लगा सकती हैं. तो ऋषभ पन्त इस आईपीएल में सबसे बड़ी राशि में बिकने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं.

3. जसप्रीत बुमराह

Ipl 2025

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. जसप्रीत को लेकर भी मुंबई की टीम छोड़ने की बात सामने आई थी. अगर टीम मुंबई जसप्रीत बुमराह को IPL 2025 (IPL 2025) में रिलीज करती हैं तो जिस भी टीम जसप्रीत बुमराह को खरीदेगी वो उन्हें मोटी रकम लेकर ही अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी.

4. मयंक यादव

Ipl 2025

युवा भारतीय खिलाड़ी मयंक यादव ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया है और डेब्यू करते ही उनकी किस्मत चमकने वाली हैं. वह इस बार आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले हैं. और इस बार लखनऊ टीम (IPL 2025) उन्हें अपने साथ रखने के लिए करोड़ो की कीमत चुकानी होगी. बताया जा रहा है कि इस बार मयंक की बोली 11 करोड़ से ज्यादा की लग सकती हैं. हालांकि अगर मयंक को लखनऊ टीम छोड़ देती है तो दूसरी टीम को उन्हें खरीदने के लिए बड़ी रकम देनी होगी.

5. मिचेल स्टार्क

Ipl 2025

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल (IPL 2025) इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. मिचेल को पिछली बार ही केकेआर टीम ने 24 करोड़ से रुपए कि रकम देकर खरीदा था. इस बार भी सबकी नजर मिचेल पर टिकी हुई है. अगर केकेआर ही उन्हें अपनी टीम में रखती है तो भी उन्हें मोटी रकम चुकानी होगी.

ये भी पढ़ें : रावण ने महिलाओं के बारे में पहले ही कर दी थी ये 5 भविष्यवाणी, कलयुग में हो रही है सच साबित

"