अगले महीने टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है जहां 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. आपको बता दें कि इस मुकाबले के साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज करने जा रहा है. इस दौरे से पहले एक खूंखार तेज गेंदबाज बैन हो चुका है, जिसके लिए अब खिताब का सपना टूटने वाला है. इस खिलाड़ी पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. यह खिलाड़ी किसी भी वक्त अपनी टीम के लिए मैच बदलने की काबिलियत रखते हैं, लेकिन अब इनके ना होने से टीम को जोरदार झटका लग सकता है.
IND vs ENG सीरीज से पहले बैन हुआ ये खूंखार गेंदबाज
हम यहां जिस खूंखार तेज गेंदबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी कगिसो रबाडा हैं, जो अपने दमदार खेल के लिए पहचाने जाते हैं, लेकिन अब अपनी इस एक गलती के कारण इस खिलाड़ी को काफी कुछ भुगतना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि साउथ अफ्रीका टी-20 लीग के दौरान इस खिलाड़ी ने ड्रग्स ली थी जिस वजह से साउथ अफ्रीका क्रिकेट की ओर से इन्हें टेंपरेरी बैन करना पड़ा.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय तो तब था जब उन्हें यह पता चला कि रबाडा का ड्रग टेस्ट पॉजिटिव आया और उसके बाद उन पर एक महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया. 21 जनवरी को रबाड़ा को साउथ अफ्रीका 20 लीग में एमीआई केप टाउन और डरबन के सुपर जॉइंट्स के बीच हुए मैच के बाद टेस्ट में पॉजीटिव पाया गया।
टूट सकता है खिताब जीतने का सपना
कगिसो रबाडा आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा है, जहां शुरुआती दो मैच खेलने के बाद जब भारत छोड़कर इन्हें अपने देश लौटना पड़ा तो ऐसा लगा कि वह निजी कारण से लौट रहे हैं लेकिन वजह कुछ और थी। साउथ अफ्रीका 20 टूर्नामेंट के दौरान रिक्रिएशनल ड्रग के लिए डोप टेस्ट में फेल होने के बाद अप्रैल 2025 में आईपीएल छोड़कर उन्हें दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना पड़ा था.
रबाडा को शुरू में 3 महीने की सजा मिली थी जिसे दक्षिण अफ्रीका इंस्टीट्यूट फॉर ड्रग फ्री स्पोर्ट के तहत शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रम पूरा करने के बाद एक महीने में कम कर दिया गया. सोशल मीडिया पर अपनी गलती मानते हुए इस खिलाड़ी ने माफी भी मांगी. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन सा ड्रग उनके शरीर में पाया गया है.
शौकिया तौर पर लिया ड्रग्स
जब कगिसो रबाडा 2025 में साउथ अफ्रीका 20 टूर्नामेंट के दौरान खेल रहे थे तब एमआई केप टाउन टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने यह ड्रग लिया था. यह भी बताया गया था कि इस खिलाड़ी ने ऐसे किसी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया था जिससे उनका खेल बेहतर हो सके. उन्होंने शौकिया तौर पर ड्रग्स लिए थे जहां अफ्रीकी तेज गेंदबाज को विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी के नियमों के मुताबिक यह सजा मिली.