Champions Trophy 2025: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद भारतीय खेमे को लम्बे समय तक वाइट बॉल क्रिकेट खेलना है। पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 एवं वनडे सीरीज और इसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)। मगर इसी बीच फैंस के लिए एक दुःख भरी खबर सामने आ रही है। इस आगामी मेगा इवेंट से टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
आर अश्विन:
टीम इंडिया के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन इस समय भारतीय स्क्वाड के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। अश्विन को यहाँ एडिलेड टेस्ट में गुलाबी गेंद से खेलने का मौका भी दिया गया था। मगर वे केवल एक विकेट हासिल कर सके। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। ऐसे में तय माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले वे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
यह भी पढ़ें: महिला टीम का ऐतिहासिक प्रदर्शन, 603 रन बनाकर दुनिया में मचाया तहलका, महज 115.01 ओवर में तोड़ दिए रिकॉर्ड
रोहित शर्मा:
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी ऑस्ट्रेलिया दौरा कुछ खास नहीं गुजर रहा है। उनका बल्ला भी एडिलेड टेस्ट में खामोश रहा। सिर्फ यही नहीं पिछले कुछ महीनों ने हिटमैन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसलिए फैंस का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तरह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खत्म होने के साथ ही वे वनडे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
अभिमन्यु ईश्वरन:
अभिमन्यु ईश्वरन का दुर्भाग्य उनका साथ नहीं छोड़ रहा है। पिछले कई मौकों की तरह इस बार भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं दिया गया। श्रृंखला के तीन मैच खेले जा चुके हैं और शेष दो में भी उन्हें मौका मिलना लगभग नामुमकिन है। ऐसे में वे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 के साथ ही रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: गाबा टेस्ट के बीच टीम को लगा बड़ा धक्का, एक साथ 5 खिलाड़ियों ने अचानक लिया सन्यांस, फैंस को दिया सदमा