IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने जा रहा है। सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले मैनेजमेंट द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। सीरीज शुरू होने से ठीक पहले मैनेजमेंट ने टीम का उपकप्तान बदल दिया है। तो आइए जानते है किस खिलाड़ी को बनाया गया है नया उपकप्तान…
रातों- रात बदला इस टीम का कप्तान
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले इंग्लैंड ने बड़ा फैसला लिया। आपको बता दें, 56 मैचों के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपने करियर का पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज को इंग्लैंड ने टीम का नया उपकप्तान नियुक्त किया है। मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने हैरी ब्रूक को इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम का नया उपकप्तान नियुक्त करने का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें: PBKS-LSG समेत 7 टीमों ने किया अपने कप्तान का ऐलान, RCB और KKR ने भी तय किये नाम, देखें लिस्ट
ऐसा रहा क्रिकेट करियर
हैरी ब्रुक के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए अबतक 20 वनडे और 39 टी20 मैच खेले हैं। व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनके नाम एक शतक है, जो उन्होंने पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में लगाया था। उन्होंने नॉटआउट 110 रन की पारी खेली थी। ब्रूक ने डेब्यू से 17 मैच के बाद वनडे क्रिकेट में मेडन शतक लगाया था।
77 ओवरऑल ये व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनके 56 मैच के बाद पहला शतक था, जिसमें 39 टी20 और 17 वनडे मैच शामिल है। ब्रूक के नाम 20 मैचों में 39.94 की औसत से 719 रन है, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल है। वहीं 39 टी20 मैचों में 30.73 की औसत से उनके नाम 707 रन है। जिसमें तीन शतक शामिल है।
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टी20 टीम
जॉस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक (उपकप्तान), ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जैमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! करूण नायर को मौका! ईशान – पृथ्वी की वापसी