Head Coach: एशिया कप 2025 को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें, इस मेगा इवेंट के शुरू होने से ठीक पहले ही टीम के हेड कोच (Head Coach) ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से…..
हेड कोच ने अचानक अपने पद से दिया इस्तीफा

दरअसल पूर्व भारतीय कप्तान और टीम इंडिया के पूर्व हेडकोच राहुल द्रविड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) के हेड कोच (Head Coach) पद से इस्तीफा दे दिया है। यह फैसला फ्रेंचाइजी और क्रिकेट प्रेमियों दोनों के लिए आश्चर्यजनक रहा। राजस्थान रॉयल्स ने पुष्टि की कि द्रविड़ को एक व्यापक और संरचनात्मक भूमिका का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया।
#RahulDravid to conclude his tenure with the franchise ahead of IPL 2026. pic.twitter.com/7dbswlLBXS
— Devendra Pandey (@pdevendra) August 30, 2025
यह भी पढ़ें: W,W,W,W….4 गेंदों पर 4 बल्लेबाजों को किया चलता, 28 वर्षीय गेंदबाज ने दिलीप ट्रॉफी में मचाया तहलका
बतौर खिलाड़ी हुए थे इस टीम में शामिल
राहुल द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ाव काफी पुराना है। उन्होंने 2011 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी के रूप में शुरुआत की थी। इसके बाद 2013 से 2015 तक वह टीम के मेंटर रहे। सितंबर 2024 में उन्हें पुनः हेड कोच (Head Coach) नियुक्त किया गया था। उनके नेतृत्व में टीम ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया और टीम की संस्कृति को मजबूत करने का प्रयास किया।
फ्रेंचाइजी ने बदलाव की बनाई योजना
हालांकि, आईपीएल 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम ने कुल 14 मैचों में से केवल 4 में जीत दर्ज की और अंक तालिका में 9वें स्थान पर रही। खराब प्रदर्शन के कारण फ्रेंचाइजी ने टीम संरचना में बदलाव की योजना बनाई और द्रविड़ को नया, विस्तृत पद का प्रस्ताव दिया। लेकिन द्रविड़ ने इसे स्वीकार नहीं किया और अपने पद (Head Coach) से इस्तीफा दे दिया।
नए हेड कोच की तलाश में राजस्थान रॉयल्स
इस निर्णय के बाद फ्रेंचाइजी को IPL 2026 के लिए नए हेड कोच (Head Coach) की तलाश करनी होगी। द्रविड़ के इस फैसले ने स्पष्ट किया कि वे अपने करियर में नए अवसरों की खोज में हैं। उनके कोचिंग कार्यकाल के दौरान टीम ने कई युवा प्रतिभाओं को तराशा और खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार किया। हालांकि, प्रदर्शन में लगातारता की कमी और टीम की अस्थिरता ने उन्हें इस कदम के लिए प्रेरित किया।
राहुल द्रविड़ का यह कदम न केवल राजस्थान रॉयल्स बल्कि पूरे आईपीएल के लिए महत्वपूर्ण है। उनके अनुभव, रणनीतिक सोच और नेतृत्व क्षमता की कमी टीम पर असर डाल सकती है। टीम और फैन्स अब नए मुख्य कोच की नियुक्ति के लिए उत्सुक हैं, जो टीम को आगामी सीजन में बेहतर प्रदर्शन दिला सके।
यह भी पढ़ें: DPL में मचा बवाल! नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुआ लफड़ा, सामने आया हैरान करने वाला VIDEO