वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अब ज्यादा समय शेष नहीं है। सभी टीमें ख़िताब जीतने के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं। मगर इसी बीच टूर्नामेंट के डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपने एक कारनामे से विरोधी टीमों के कान खड़े कर दिए हैं। बटलर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और शनिवार, 26 अगस्त को उन्होंने इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में एक ऐसा तूफ़ान उठाया, जिसमें उनके विपक्षी खुद को नहीं संभाल पाए। आइये आपको बताते हैं बटलर ने ऐसा क्या कारनामा किया, जिसकी इस समय जमकर चर्चा हो रही है।
बटलर ने द हंड्रेड में उठाया तूफ़ान

शनिवार को मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स और सदर्न ब्रेव के बीच खेला जा रहा मुकाबला शुरुआत में काफी सामान्य था। सबको लगा यह एक नार्मल मैच होगा, जो आमतौर पर खेले जाते हैं, लेकिन जोस बटलर तो आज दर्शकों को इतिहास बनते दिखाने चाहते थे।
मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के कप्तान बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। उनका यह फैसला ठीक नहीं रहा और टूर्नामेंट के एलिमिनेटर मैच में सदर्न ब्रेव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 100 गेंदों पर 197 रन स्कोर बोर्ड पर टंगा दिए। ब्रेव की तरफ से फिन एलन (69), डिवॉन कॉनवे (51) और जेम्स विंस (56) ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ सदर्न ब्रेव टूर्नामेंट की पहली ऐसी टीम भी बन गई, जिसके टॉप 3 बल्लेबाजों ने एक ही पारी में अर्धशतक जड़े हो। मगर इसके बावजूद सदर्न ब्रेव यह मैच नहीं जीत सकी, क्योंकि उन्हें जॉस बटलर के बल्ले से आने वाले तूफ़ान का कोई अंदाजा नहीं था।
यह भी पढ़े,,टीम इंडिया में फल वाले के बेटे की जगह खा गए प्रसिद्ध कृष्णा, सेटिंग से बना ली एशिया कप 2023 में जगह
178.26 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के कप्तान और सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर (Jos Buttler) और फिल साल्ट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 32 गेंदों में 83 रन जोड़कर अपनी टीम की जीत की नीव रख दी। साल्ट ने 17 गेंदों पर 47 रन बनाए। मगर बटलर क्रीज पर जमे रहे। दूसरे विकेट के लिए उन्हें मैक्स होल्डन (31) का साथ मिला। दोनों छोरों से मैनचेस्टर के बल्लेबाजों ने जमकर कहर मचाते हुए टीम के 100 रन 41 गेंदों पर ही पूरे कर लिए।
बटलर ने अपनी पारी के दौरान 46 गेंदों का सामना किया और 178.26 की स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। बटलर की इस धमाकेदार पारी की बदौलत मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स ने 198 रन का विशाल लक्ष्य 4 गेंद शेष रहते ही सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। ये द हंड्रेड के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है। इतना ही नहीं मैनचेस्टर ने लक्ष्य से तीन रन अतिरिक्त बनाए। उन्होंने 96 गेंदों पर कुल 201 रन बनाए, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।