रणजी भी खेलने लायक नहीं बचा यह भारतीय खिलाड़ी, बड़ी टीमों के सामने हर बार बनता है Team India की हार का कारण
रणजी भी खेलने लायक नहीं बचा यह भारतीय खिलाड़ी, बड़ी टीमों के सामने हर बार बनता है Team India की हार का कारण

टीम इंडिया (Team India) के तमाम खिलाड़ी जहां वर्ल्ड कप की शुरुआत करने को लेकर उत्सुक हैं। वहीं इस बीच टीम में एक खिलाड़ी ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की टेंशन बढ़ा दी है। वैसे तो टीम इंडिया (Team India) के सभी प्लेयर इस समय फॉर्म में चल रहे हैं। लेकिन, एक खिलाड़ी इस बीच ऐसा भी है जो बीते कुछ समय से लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी इस समय अपनी फार्म से जूझ रहा है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के लिए कहीं वर्ल्ड कप 2023 के दौरान यह खिलाड़ी सिरदर्द ना बन जाए।

इस खिलाड़ी ने बढ़ाई चिंता

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

आपको बताते चलें कि वर्ल्ड कप 2023 के करीब आते-आते कप्तान रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी जब अपनी फॉर्म में लौट रहे थे, इस दौरान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपनी निरंतर फॉर्म को खो रहे थे। उनके खराब प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट को भी टेंशन होने लगी होगी। उन्होंने एशिया कप 2023 और उसके बाद हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन किया।

हालांकि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को इसके बावजूद भी वर्ल्ड कप 2023 की टीम में बरकरार रखा गया है। उम्मीद यही जताई जा रही है कि वह जल्द ही अपनी फॉर्म में लौट आए और टीम इंडिया (Team India) के लिए वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अपना सर्वोच्च योगदान भी दें। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के शुरू के दोनों मैचों में वह बल्ले और बॉल से फ्लॉप रहे और केवल दो विकेट ही ले पाए। इसी के चलते अब टीम मैनेजमेंट को भी सोचने पर मजबूर होना पड़ा है।

Team India में रवींद्र जडेजा का फॉर्म

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट से रिकवर होकर इसी साल 2023 के शुरुआत में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया (Team India) में वापसी की थी। उस सीरीज में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया था। इसके बाद आईपीएल और फिर WTC फाइनल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन, अब वह फिर से एक बार अपनी फॉर्म को भूल चुके हैं।

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के क्रिकेट करियर की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल 67 टेस्ट मैचों में उन्होंने 2804 रन बनाए हैं और 275 विकेट लिए हैं। वहीं 186 वनडे मैचों में 2636 रन बनाए हैं और 204 विकेट लिए हैं। इन सब के साथ 64 T20 मुकाबले में रवींद्र जडेजा के नाम 457 रन हैं और 51 विकेट भी लिए हैं।

 

इसे भी पढ़ें:-

डेल स्टेन ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए चुने अपने 5 धाकड़ तेज गेंदबाज, इतने भारतीयों को किया लिस्ट में शामिल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए लप्पू सी टीम इंडिया घोषित! शमी-बुमराह के दुश्मन की टीम में एंट्री, विश्व विजेता खिलाड़ी बना कप्तान

"