Before World Cup 2023, Yuvraj Singh Told The Weakness Of Team India

Yuvraj Singh: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन अक्टूबर – नवंबर में भारत में होगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के द्वारा पूरे टूर्नामेंट के कार्यक्रम का भी ऐलान किया जा चुका है। मेजबान होने के नाते टीम इंडिया (Team India) को ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारतीय फैंस को पूरी उम्मीद है कि नीली जर्सी वाली टीम 2011 वाले कारनामे को अवश्य दोहराएगी। हालांकि, फैंस को पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का हालिया बयान सुन कर बड़ा झटका लग सकता है। युवी का कहना है कि टीम इंडिया के लिए विश्व कप जीतना बिलकुल भी आसान नहीं रहने वाला है। साथ ही उन्होंने टीम की बड़ी कमजोरी भी उजागर की।

मिडिल ऑर्डर है टीम इंडिया की सबसे बड़ी परेशानी

Team India Man
Team India Man

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के मुताबिक, विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी उसका मध्यक्रम है। उनका कहना है कि मध्यक्रम के कई बल्लेबाज चोट से जूझ रहे हैं और अगर टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई ने इसका समाधान नहीं निकला, तो यह विश्व कप भी हाथ से फिसल सकता है।

आपको बता दें कि भारतीय मध्य्रकम की जिम्मेदारी ऋषभ पंत, केएल राहुल, संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के कन्धों पर हो सकती है। मगर इनमें से तीन खिलाड़ी ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अभी नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं। हालांकि, अगस्त के आखिर में शुरू हो रहे एशिया कप 2023 में इन खिलाड़ियों की वापसी की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन इनका फॉर्म चिंता का सबब बन सकता है। वहीं, संजू सैमसन लगातार मिल रहे मौका को भुनाने में असफल रहे हैं और ऐसे में टीम में जगह पर ही खतरा मंडराने लगा है।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, मोहम्मद शमी उपकप्तान, तो इन 12 खिलाड़ियों के साथ ऐसी है टीम

8 अक्टूबर से शुरू होगा भारत का अभियान

'भारत नहीं जीत पाएगा विश्व कप 2023..' युवराज सिंह ने टीम इंडिया के खिलाफ दिया ऐसा बयान, इन खिलाड़ियों को बताया हार की वजह 
World Cup Trophy

विश्व कप 2023 का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और विश्व कप 2019 के उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगा। यह मैच चेन्नई के एमए चितंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद स्थित विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: बाबर आजम पर आया इस शख्स का दिल, लाइव मैच में किया शादी के लिए प्रपोज, तो कप्तान ने इस तरह दिया रिएक्शन

"