दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक क्रिकेट (Cricket) का विस्तार हर देश में हो गया। दुनिया के कोने-कोने में अब तरह-तरह की लीग खेली जाती है। ऐसी ही लीग इस वक्त इंग्लैंड में खेली जा रही है जिसका नाम है द हंडरेड (The Hundred)। बीते दिन इस लीग का एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया। बर्मिंघम फीनिक्स और वेल्श फायर के मैच के दौरान एक अद्भुत कारनामा भी देखने को मिला। इस मैच में वेल्श फायर के एक खिलाड़ी ने क्रिकेट (Cricket) जगत का बेहतरीन कैच लपका।
क्रिकेट (Cricket) जगत का बेहतरीन कैच

क्रिकेट (Cricket) पीढ़ी दर पीढ़ी बदलती आई है। पहले टेस्ट, फिर वनडे, फिर टी20, टी20 और अब 100 गेंदों का मैच यानि द हंडरेड (The Hundred) भी आ गया है। बीते दिन इस लीग में कुछ ऐसा हुआ जिसने क्रिकेट (Cricket) में सबको हैरान कर दिया। दरअसल 10 अगस्त को बर्मिंघम फीनिक्स और वेल्श फायर के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में बर्मिंघम फीनिक्स के दौरान वेल्श फायर के एक खिलाड़ी रूलोफ़ वान डर मर्व ने मोईन अली का क्रिकेट (Cricket) जगत का बेहतरीन कैच लपका। उन्होंने गिरते पड़ते तीन बार में इस कैच को लपका। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो:
Incredible work from Roelof van der Merwe 🤸♂️
pic.twitter.com/bv3d4Z7SwB— The Cricketer (@TheCricketerMag) August 10, 2023
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में मौका न मिलने पर एक और खिलाड़ी ने की बगावत, उनमुक्त चंद की तरह अब दूसरे देश में जाकर खेलेगा क्रिकेट
वेल्श फायर ने बर्मिंघम फीनिक्स को दी शिकस्त
द हंडरेड (The Hundred) में 10 अगस्त को बर्मिंघम फीनिक्स और वेल्श फायर के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीता था बर्मिंघम फीनिक्स की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बर्मिंघम फीनिक्स की टीम ने 100 गेंदों में 112 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में वेल्श फायर की तरफ से सलामी बल्लेबाज स्टीफन एस्कीनाजी ने 18 गेंदों में 43 रन ठोके। उनकी इस पारी की बदौलत वेल्श फायर ने बर्मिंघम फीनिक्स को 15 गेंद रहती ही 6 विकेटों से करारी शिकस्त दे दी।
आयरलैंड दौरे पर लक्ष्मण या द्रविड़ नहीं बल्कि ये गुमनाम दिग्गज होगा टीम इंडिया का हेड कोच