Australian Players Consider This Indian Batsman As The Next Superstar
BGT 2024

BGT 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी साल आखिर में बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024) खेली जानी है। टीम इंडिया ने पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरों पर लगातार जीत हासिल की है। ऐसे में रोहित एंड कम्पनी इस बार अपनी जीत की हैट्रिक पूरी करनी चाहेगी। मगर इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपने बयान से सभी का हैरान कर दिया है। उन्होंने एक युवा खिलाड़ी को भारत का भविष्य का सुपरस्टार करार दिया है।

यह खिलाड़ी बनेगा अगला सुपरस्टार

Team India Test
Team India Test

दरअसल, स्टारस्पोर्ट्स ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए उनसे टीम इंडिया के भविष्य के सुपरस्टार का नाम पूछा। इसके जवाब में लगभग सभी खिलाड़ियों ने एक ही नाम लिया। स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और नाथन लायन जैसे दिग्गजों ने यशस्वी जायसवाल को फ्यूचर सुपरस्टार बताया।

इतना ही नहीं मार्नस लाबुशेन, जोश हेजलवुड और ऐलेक्स कैरी ने भी जायसवाल का नाम लिया। हालांकि, कुछ अन्य खिलाड़ी कैमरून ग्रीन और ट्रेविस हेड ने शुभमन गिल को टीम इंडिया का अगला सुपरस्टार करार दिया।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया को मिला नया जसप्रीत बुमराह, दिलीप ट्रॉफी में हर गेंद साबित हो रही है आग का गोला, बना बल्लेबाजों का बुरा सपना

इंग्लैंड के खिलाफ दिखाया था दम

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल ने इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने पूरी श्रृंखला में 712 रन बनाए थे और इसके साथ ही वे सुनील गावस्कर के बाद एक द्विपक्षीय सीरीज में 700 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा जायसवाल ने टी20 क्रिकेट में भी शानदार खेल दिखाया है। हालांकि, अब तक उन्हें वनडे प्रारूप में नहीं आजमाया गया है, लेकिन उन्होंने बता दिया है कि वे सुपरस्टार खिलाड़ी बनने की क्षमता रखते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी चुनौती

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा (BGT 2024) बड़ी चुनौती होगी। वे दक्षिण अफ्रीका की तेज पिचों पर बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। उन्होंने प्रोटियाज टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 12.50 की औसत से केवल 50 रन बनाए थे। ऐसे में उनके ऊपर कंगारुओं के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाने का काफी दबाव होगा। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज (BGT 2024) का आगाज 22 नवंबर से होगा, जबकि अंतिम मुकाबला अगले साल 3 जनवरी से खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें : सरफराज खान के सिर चढ़ी सफलता, दिलीप ट्रॉफी में हो रहे हैं लगातार फ्लॉप, तीसरी पारी में भी 16 रन बनाकर ढेर

"