Bhuvneshwar Kumar 2.0 Version Displayed His Destructive Batting Ability Hit 2 Consecutive Sixes

Bhuvneshwar Kumar: भारतीय टीम इस समय एशिया कप 2023 खेल रही है। उन्होंने बीते दिन नेपाल को हराकर सुपर-4 में जगह बनाई। बता दें कि इसके बाद भारत को अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 भी खेलना है। उसे लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी। इस लिस्ट में अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का नाम गायब है। गौरतलब है कि वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि इसके इतर, वह अन्य कारण से सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल भुवी (Bhuvneshwar Kumar) ने यूपी टी20 लीग में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है।

भुवनेश्वर कुमार ने बल्लेबाजी से मचाया धमाल

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

भारतीय टीम में एक से एक खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अकेले दम पर भारत को कई मुकाबले जिताए हैं। उन्हीं में से एक हैं स्विंग के बेताज बादशाह भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)। हालांकि वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं बीसीसीआई द्वारा वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया। वहीं इसके इतर भुवी (Bhuvneshwar Kumar) ने यूपी टी20 लीग में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। उन्होंने तीन गेंदों के भीतर दो छक्के जड़ दिए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग उनके इस नए अंदाज को देखकर हैरान हैं।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के सुपर-4 में वापसी करेगा टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन, जसप्रीत बुमराह की स्पीड को भी देता है मात

उनकी टीम को मिली करारी शिकस्त

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

उत्तर प्रदेश टी20 लीग का आज एक बेहद धमाकेदार मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच में नोएडा सुपर किंग्स और मेरठ मेवरिक्स की टीमें आमने-सामने थी। टॉस जीता था मेरठ की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी नोएडा सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने बल्लेबाजी में जौहर दिखाते हुए 3 गेंदों में 2 छक्के ठोके। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ की टीम ने 16 ओर में ही 1 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

ब्रेकिंग न्यूज़: अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का किया ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को दिया मौका

"