Bhuvneshwar kumar: आईपीएल 2023 का 34 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला गया। दोनों ही टीमों के लिए यह आईपीएल खराब साबित हुआ है और इस मुकाबले में वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में डेविड वार्नर ने अपने सलामी बल्लेबाज के रूप में पृथ्वी शॉ को नहीं खिलाकर सॉल्ट को मौका दिया जो एक बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं। भले ही डेविड वॉर्नर ने टीम चयन में बदलाव कर दिया है लेकिन इस मुकाबले में भी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज सॉल्ट पहले ओवर में ही गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए।
अपनी खराब शुरुआत से कभी भी दिल्ली की टीम उबर नहीं सकी और 20 ओवर में मात्र 144 रन बना सकी। हैदराबाद की तरफ से सबसे दमदार गेंदबाजी भुवनेश्वर कुमार ने को जो पहले ही ओवर में सॉल्ट को गोल्डन रन पर आउट करने में कामयाब रहे। जिसका एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
भुवनेश्वर कुमार ने की शानदार गेंदबाजी

हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले में रोमांचक मुकाबले में दिल्ली की टीम ने 7 रनों से बाजी मार ली। हालांकि दिल्ली के लिए यह जीत बिल्कुल भी आसान नहीं थी क्योंकि उसके बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया और 20 ओवर में मात्र 144 रन ही बना सके। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन अक्षर पटेल ने 34 और मनीष पांडे ने 34 बनाएं और उनकी इस पारी की बदौलत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही और गेंदबाजी करते हुए उन्होंने हैदराबाद को 137 रनों पर रोक दिया।
इस मुकाबले में हैदराबाद को जीत भले ही नहीं मिली लेकिन भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar kumar) ने जिस तरह से पहले ही ओवर में सॉल्ट को आउट किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।
भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में सॉल्ट को भेजा पवेलियन

हैदराबाद और दिल्ली के बीच समाप्त हुए मुकाबले में हैदराबाद की टीम जीत भले ही दर्ज नहीं कर सकी हो लेकिन उसके तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने शानदार गेंदबाजी की। इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन दिए और इस दौरान उन्होंने दो बड़े विकेट अपने नाम किए जिसमें एक सलामी बल्लेबाज का नाम शामिल था।
अपने पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar kumar)जब गेंदबाजी करने के लिए आए तब उन्होंने एक शानदार इन स्विंगर गेंद डाली जिसे खेल पाने में सॉल्ट नाकामयाब रहे और वह विकेट के पीछे कैच दे बैठे हैं जिसके बाद अब सभी लोग भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाजी की तारीफ कर रहे हैं।
भुवनेश्वर ने सॉल्ट को गोल्डन डक पर किया आउट देखे वीडियो
— Cricbaaz (@cricbaaz21) April 24, 2023
इसे भी पढ़ें:- “वो महेंद्र सिंह धोनी की तरह…” युजवेंद्र चहल ने संजू सैमसन की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, धोनी को लेकर कही ये बात