Bhuvneshwar-Kumar-Returned-To-His-Old-Form-After-Seeing-Punjab-Took-5-Wicket-For-Just-19-Runs

Bhuvneshwar Kumar : भारतीय क्रिकेट टीम के महान गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक ऐसे खिलाड़ी माने जाते हैं जिनके गेंद पर बड़े-बड़े शॉट खेलने हर बल्लेबाज की बस की बात नहीं होती. आईपीएल 2017 में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों पर जिस तरह का कहर ढाया, कोई भी खिलाड़ी उनके आगे हाथ खोलकर बल्लेबाजी करने में सफल नहीं हो पाया.

इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को एक या दो नहीं बल्कि पांच सफलता मिली जिन्होंने पंजाब के बल्लेबाजी इकाई को पूरी तरह से बैक फुट पर धकेलने का काम किया और अकेले ही इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए यह कारनामक करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

Bhuvneshwar Kumar: मात्र 19 रन देकर झटका 5 विकेट

Bhuvneshwar Kumar

साल 2017 में हैदराबाद में खेले गए आईपीएल के एक मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने एक या दो नहीं बल्कि पांच सफलता हासिल की, जिन्होंने चार ओवर में 19 रन देकर पांच महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिनकी इकोनामी 4.75 की रही.

पंजाब किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी करने आए हाशिम अमला, मनन वोहरा, ग्लेन मैक्सवेल, मोहित शर्मा और केसी करिअप्पा जैसे खिलाड़ियों को भुवनेश्वर कुमार ने अपना शिकार बनाया. टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गेंदबाजी से पूरी तरह जकड़ रखा. यही वजह है कि टीम के लिए जब विकेट का पतन शुरू हुआ तो यह टीम संभल नहीं पाई.

रोमांचक मैच में दिलाई टीम को जीत

Bhuvneshwar Kumar

इस मुकाबले की अगर बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद में उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया. 20 ओवर में 159 रन बनाने के बाद टीम ने जिस तरह की गेंदबाजी दिखाई, उससे बखूबी इस स्कोर को डिफेंड किया गया. हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने जो पांच विकेट लिए उसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

भुवनेश्वर के अलावा देखा जाए तो राशिद खान ने दो विकेट, सिद्धार्थ कॉल, मोहम्मद नबी और मोईसी हेनरिक्स एक-एक विकेट निकालने में सफल रहे. इन गेंदबाजों के दम पर ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 159 रन के स्कोर को बखूबी डिफेंड करते हुए इस मुकाबले में पांच रन से जीत हासिल की. पंजाब की ओर से मनन बोहरा ने 95 रन जरूर बनाएं लेकिन उनकी यह पारी पूरी तरह से बेकार चली गई.

Read Also: पंजाब के सामने Virat Kohli में समाया क्रिस गेल का तूफान, 226 की स्ट्राइक रेट से ठोके 113 रन, 8 छक्कों से बांधा समा!