Video: भुवनेश्वर कुमार ने दिखाई गज़ब की फुर्ती, लिया अपनी ही गेंदबाजी पर शानदार कैच, वीडियो हुआ वायरल

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 10वां मैच बीते शुक्रवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया। होम टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने यह मैच एकतरफा जीत लिया। राहुल की सेना ने ऑरेंज आर्मी को 24 बॉल शेष रहते हुए 5 विकेट से हराया। एसआरएच इस मैच में पूर्ण रूप से फीकी दिखाई दे रही थी। लेकिन, टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने एक कैच से सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस का दिल ही जीत लिया।

भुवि ने लिया गजब का कैच

Video: भुवनेश्वर कुमार ने दिखाई गज़ब की फुर्ती, लिया अपनी ही गेंदबाजी पर शानदार कैच, वीडियो हुआ वायरल

आपको बताते चलें कि लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का छठा और पॉवरप्ले के अंतिम ओवर में सनराइसर्ज हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) गेंद डाल रहे थे। भुवी की पहली ही बॉल पर बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने उनके सिर के ऊपर से एक बेहतरीन गगनचुंबी छक्का लगा दिया। दीपक हुड्डा के इस जबरदस्त शॉट ने एक पल के लिए तो सनसनी मचा दी।

लेकिन इसके बावजूद भी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपने आप को बैक किया और ओवर की अंतिम बॉल पर दीपक हुड्डा का विकेट भी निकाल लिया। हुड्डा भुवि की बॉल पर आगे बढ़कर सिंगल निकालना चाहते थे। मगर वह बॉल को सही से टाइम नहीं कर पाए तथा गेंद को थोड़ा हवा में मार बैठे। ऐसे में भुवि ने अपनी ओर आती हुई बॉल को एक हाथ से ही लपक लिया।

फैंस हुए मुरीद

Video: भुवनेश्वर कुमार ने दिखाई गज़ब की फुर्ती, लिया अपनी ही गेंदबाजी पर शानदार कैच, वीडियो हुआ वायरल

गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के इस गजब के कैच ने हर किसी का दिल जीत लिया। वह बॉल थोड़ा आगे की ओर से डिप कर रही थी जिसको पकड़ने के लिए भुवनेश्वर कुमार को डाइव लगानी पड़ी थी। इस शानदार कैच का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इसी कैच के साथ फैंस भी उनके मुरीद हो गए। एक यूजर ने तो इस पर यहाँ तक लिख डाला कि भुवी अपने सबसे अच्छे रूप में। इस तरह की प्रशंसा सोशल मीडिया पर भुनेश्वर कुमार को मिल रही।

 

इसे भी पढ़ें:-

“..तैयार हो जाएं” हार के लिए एडन मारक्रम ने इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार, हैरी ब्रुक सहित इन सबकी हो सकती है छुट्टी 

NZ vs SL: 3 गेंदों पर गिरे 3 विकेट, रूक गई फैंस की सांसे, आखिरी गेंद पर इस भारतीय मूल के खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड को दिलाई रोमांचक जीत