Bhuvneshwar Kumar Will Be Seen Doing Commentary In World Cup 2023

आईसीसी का सबसे बड़ा इवेंट यानी एकदिवसीय विश्व कप 2023 (World Cup 2023) इस बार भारत में ही आयोजित होने जा रहा है। टीम इंडिया (Team India) एक बार फिर से अपनी मेजबानी में विश्व कप खेलने जा रही है। इससे पहले वर्ष 2011 में भारत ने इतने बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी की थी और जीत भी दर्ज की थी। ऐसे में बीसीसीआई उसी इतिहास को दोहराना चाहती है। जिसके कारण से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को इस विश्व कप में शामिल किया जा रहा है। जी हां यह खबर पक्की है कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) वर्ल्ड कप 2023 में बड़ी भूमिका में नजर आने वाले हैं।

विश्व कप 2023 में भुवनेश्वर कुमार की एंट्री

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

आपको बताते चलें कि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) एक बार फिर से क्रिकेट की पिच पर दिखाई देने वाले हैं। लेकिन वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होने वाले। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए कॉमेंटेटर के तौर पर वह कॉमेंट्री करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इस खबर की कई बड़ी मीडिया संस्थानों ने भी पुष्टि की है और फैंस भी उनको इस नई पिच पर देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक होते हुए दिखाई दे रहे हैं।

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी उनका नाम भली भांति जानता हैं और उनकी प्रतिभा से भी वह परिचित हैं। उनको नई व पुरानी गेंद के साथ स्विंग और अपनी लय के कारण आज भी याद किया जाते है। उनके जाने के बाद से ही भारतीय टीम में लगातार उनकी कमी खल रही है। उनकी टीम में वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर उनके फैंस बीसीसीआई के सामने गुहार लगाते हुए भी दिखाई देते हैं।

VIDEO : टीम इंडिया को मिला जडेजा-कैफ का कॉम्बो, डेब्यू मैच में तिलक वर्मा ने सुपरमैन की तरह लपका कैच

भुवनेश्वर कुमार का क्रिकेट करियर

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

गौरतलब है कि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का अंतर्राष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट करियर बहुत शानदार रहा है। उन्होंने भारतीय टीम (Team India) के लिए तीनों फॉर्मेट में ही डेब्यू किया है। उन्होंने अपने 21 टेस्ट मैचों में कुल 63 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 121 वनडे मैचों में भुवनेश्वर कुमार के नाम 141 विकेट भी हैं। इसके साथ ही 87 टी20 मुकाबले में उन्होंने 90 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं 160 आईपीएल मैचों में 170 विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज का नाम दुनिया के ही बेहतरीन गेंदबाजों की सूची में रखा जाता है।

इसे भी पढ़ें:- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे से रोहित-कोहली-हार्दिक समेत जडेजा की छुट्टी, केएल राहुल बने कप्तान, इन 10 खिलाड़ियों को मौका